Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय टीम की नजरें क्लीन शीट जीत पर, सुनील छेत्री की वापसी से उत्साहित खिलाड़ी

भारतीय टीम की नजरें क्लीन शीट जीत पर, सुनील छेत्री की वापसी से उत्साहित खिलाड़ी

भारत 19 मार्च को मालदीव की मेजबानी करेगा। इसके बाद 25 मार्च को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग के तीसरे दौर के अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 15, 2025 18:23 IST, Updated : Mar 15, 2025 18:25 IST
Indian Football Team
Image Source : PTI भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय फुटबॉल टीम के सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम का लक्ष्य आगामी इंटरनेशनल मैचों में बिना कोई गोल खाए मालदीव और बांग्लादेश को हराना है। भारत 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मालदीव की मेजबानी करेगा, जबकि 25 मार्च को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में बांग्लादेश से भिड़ेगा। ये दोनों मुकाबले शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होंगे, जहां पहली बार इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

सुनील छेत्री की वापसी से टीम को मिली मजबूती

भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे सुनील छेत्री (40 वर्ष) इस मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करेंगे। उन्होंने 2005 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और जून 2024 में अपने शानदार करियर को विराम दिया था। हालांकि, 2024-25 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में छेत्री ने दमदार प्रदर्शन किया और 24 मैचों में 12 गोल दागे। वह लीग के दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे और भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष स्कोरर बने।

भारतीय टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज ने छेत्री को वापस लाने के लिए एआईएफएफ और बेंगलुरु एफसी से बात की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अच्छी फॉर्म में हों, उम्र मायने नहीं रखती। मार्केज ने यह भी बताया कि ISL में छेत्री ने ब्रिसन से लगभग दोगुने गोल किए हैं और उनके बाद सुभाशीष, इरफान, और मनवीर जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे।

क्लीन शीट जीत टीम का लक्ष्य 

झिंगन ने कहा कि मालदीव के खिलाफ मैत्री मैच और 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप से टीम को क्वालीफायर के लिए मजबूत तैयारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करना है, जिससे एशियाई कप क्वालीफायर की अच्छी शुरुआत होगी। साथ ही, हम दोनों मैचों में क्लीन शीट (बिना गोल खाए जीत) हासिल करना चाहते हैं।

भारत ग्रुप C में बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ है। केवल शीर्ष टीम को 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए सीधा प्रवेश मिलेगा, जिससे इन मैचों का महत्व बढ़ जाता है। भारतीय टीम ने 15 मार्च को 45 मिनट का जिम सेशन किया और शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फुल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। कोच मार्केज के मुताबिक, टीम ने अब तक चार मैचों में केवल दो गोल किए हैं। इसलिए इस समय सबसे अहम बात परिणाम हासिल करना है, बाकी सब बाद में देखा जाएगा।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

गजब! T20I क्रिकेट में बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सुपर ओवर में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिर हुई भयंकर बेइज्जती, एक भी खिलाड़ी नहीं बिका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement