Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. उम्र 24 साल और तोड़ दिया 37 साल पुराना ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड, यूएस ओपन में इस खिलाड़ी ने दिखाया कमाल

उम्र 24 साल और तोड़ दिया 37 साल पुराना ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड, यूएस ओपन में इस खिलाड़ी ने दिखाया कमाल

US Open 2025: इटली के 24 साल के टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर का यूएस ओपन में क्वार्टर फाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी देखने को मिला जिसमें उन्होंने लोरेंजो मुसेटी को लगातार सेट में मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 04, 2025 10:58 am IST, Updated : Sep 04, 2025 10:58 am IST
Jannik Sinner- India TV Hindi
Image Source : AP यानिक सिनर

यूएस ओपन 2025 में इटली के 24 साल के टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने क्वार्टर फाइनल मैच में भी अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। यानिक सिनर की क्वार्टर फाइनल मैच में भिड़ंत लोरेंजो मुसेटी से हुआ जिनके खिलाफ तीन सेट तक चले इस मैच को उन्होंने सभी में जीत दर्ज करने के साथ खिताब जीतने के और करीब पहुंच गए हैं। सिनर ने अभी तक सेमीफाइनल तक के सफर में सिर्फ एक सेट ही गंवाया है जो डेनिस शापोवालोव के खिलाफ मैच में उन्हें मिली थी।

सिनर ने तीनों सेट में मुसेटी को नहीं दिया वापसी का मौका

यानिक सिनर ने लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ क्वार्टर फाइन मुकाबले के पहले सेट को जहां एकतरफा 6-1 से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे सेट में दोनों के बीच थोड़ा रोमांच देखने को मिला लेकिन सिनर इसे भी 6-4 से अपने नाम किया। वहीं तीसरे और आखिरी सेट को यानिक सिनर ने एकतरफा 6-2 से जीतने के साथ अपनी जगह सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पक्की कर ली। सिनर इसी के साथ अपने करियर में पहली बार एक साल में हुए सभी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुए हैं। सिनर ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन फ्रेंच ओपन में उन्हें कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सिनर ने इसका बदला अल्कारेज से विबंलडन में लिया जब उन्होंने उन्हें मात दी।

ग्रैंड स्लैम के इतिहास में सिनर ने तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड

इटली के खिलाड़ी यानिक सिनर ने यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दिए। यानिक सिनर अब ग्रैंड स्लैम के इतिहास में 24 साल 18 दिन की उम्र में सिंगल सीजन में रिकॉर्ड 25 मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सिनर ने इस मामले में मैट्स विलेंडर के कीर्तिमान को ध्वस्त करने का काम किया। वहीं सिनर ओपन एरा के दूसरे ऐसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जो एक सीजन में हुए सभी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में राफेल नडाल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 22 साल की उम्र में ये कारनामा किया था।

ये भी पढ़ें

टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा, बिना छक्का लगाए इस खिलाड़ी ने बना दिए सबसे ज्यादा रन

एशिया कप 2025 से पहले लिटन दास का बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement