Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

मुफ्त में मिलेगा Reliance Jio का नया स्मार्टफोन, ये है शर्त.....

अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4-वे नेविगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, SD कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन और स्पीकर, हेडफोन जैक, कॉल हिस्ट्री, फोन कॉन्टेक्ट, रिंगटोन, टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो, इसका लाइव ब्रॉडकास्ट यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर के साथ ही जियो

India TV Tech Desk Written by: India TV Tech Desk
Updated on: July 21, 2017 12:51 IST
reliance-jio- India TV Hindi
reliance-jio

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने रिलायंस Jio की सालाना बैठक में जियो फीचर फोन का ऐलान कर दिया। यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में इसके साथ ग्राहकों को 100एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100जीबी डाटा भी दिया जा सकता है जिसकी वैधता होगी तीन माह। यह फोन मुफ्त में मिलेगा। हालांकि, इसके लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जो 36 महीने बाद रिफंडेबल होगा।

Reliance Jio smart phone के बेसिक फीचर्स...

अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4-वे नेविगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, SD कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन और स्पीकर, हेडफोन जैक, कॉल हिस्ट्री, फोन कॉन्टेक्ट, रिंगटोन, टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो, इसका लाइव ब्रॉडकास्ट यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर के साथ ही जियो जेट, जियो डिजिटल लाइफ चैनल पर किया जा रहा है। इसके अलावा......

-जियो फोन पर 'जियो धन-धना-धन' प्लान 150 रुपये में मिलेगा

-जियो 153 रुपये में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा देगा
-जियो फोन पर ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी
-जियो फोन पर कॉल हमेशा फ्री रहेगी
-जियो फोन को तैयार करने में कई युवा इंजिनियरों ने हजारों घंटे काम किया।
-इस साल के बाद जियो फोन से अपने खातों से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
-इमर्जेंसी कॉल पर लोकेशन भी देने का फीचर
-जियो फोन में इमर्जेंसी मैसेज फीचर के साथ लोकल पुलिस को जल्द ही जोड़ा जाएगा।
-जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे ऐप फोन पर पहले से ही होंगे
-जियो के इस फीचर फोन से वॉइस कमांड द्वारा आप मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं।
-जियो फीचर फोन भारत की सभी बड़ी 22 भाषाओं को सपॉर्ट करेगा।
-जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा। यह 4G फोन होगा।

मुकेश अंबानी ने बताया कि आज Jio के 170 दिनों में Jio से 10 करोड़ ग्राहक जुड़े। Jio यूजर्स हर महीने 125 करोड़ GB डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल डेटा कंज्यूम करने के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "हमारे प्रतिद्वंदियों को 2G नेटवर्क खड़ा करने में 25 साल लग गए, जबकि Jio ने सिर्फ एक साल में 4G नेटवर्क खड़ा कर दिया। Jio अगले एक साल में 99% आबादी को कवर करेगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement