Saturday, April 27, 2024
Advertisement

टेलीकॉम इंडस्ट्री से आई धमाकेदार खबर, Vodafone-Idea की हालत खराब, Airtel और Jio की हुई चांदी

Vodafone idea Users: जियो अपने यूजर्स को 2,999 रुपये का वार्षिक प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 12 महीने यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान ने मार्केट में काफी तहलका मचाया है। अब जो खबर आई है उससे तो यूजर्स के पसीने छूट जाएंगे।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: May 11, 2023 22:54 IST
Airtel-Jio and Vodafone idea Users- India TV Hindi
Image Source : FILE Airtel-Jio and Vodafone idea Users

Airtel-Jio Users: दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने फरवरी माह में कुल 19.8 लाख मोबाइल उपभोक्ता जोड़े, जबकि इस अवधि में वोडाफोन आइडिया के 20 लाख ग्राहक कम हो गए। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो ने फरवरी में सबसे ज्यादा लगभग 10 लाख उपभोक्ता जोड़े। इसके साथ ही इसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या जनवरी के 42.61 करोड़ से बढ़कर फरवरी में 42.71 करोड़ हो गई। फरवरी के महीने में भारती एयरटेल के 9.82 लाख उपभोक्ता बढ़े और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या 36.98 करोड़ हो गई। 

वोडाफोन-आइडिया की हालत खराब

दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के 20 लाख उपभोक्ता कम हो गए और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 23.79 करोड़ रह गई। विज्ञप्ति के अनुसार, कुल ब्रॉडबैंक उपभोक्ताओं की संख्या जनवरी अंत के 83.918 करोड़ से 0.02 प्रतिशत बढ़कर फरवरी अंत में 83.933 करोड़ हो गई। ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के कुल बाजार में शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.38 प्रतिशत रही। ट्राई ने कहा, “इन सेवा प्रदाताओं में रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (43.52 करोड़ उपभोक्ता), भारती एयरटेल के (23.97 करोड़), वोडाफोन आइडिया (12.374 करोड़), बीएसएनएल (2.492 करोड़) और एट्रिया कन्वर्जेंस (लगभग 21 लाख उपभोक्ता) शामिल हैं।” कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या जनवरी के 114.3 करोड़ से 0.09 प्रतिशत घटकर फरवरी में 114.1 करोड़ उपभोक्ता रह गई। 

जियो का ये प्लान कर रहा कमाल

जियो अपने यूजर्स को 2,999 रुपये का वार्षिक प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 12 महीने यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। यानी आपको जियो के इस एनुअल प्लान में कुल 388 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। इस प्रीपेड वार्षिक प्लान में आपको 388 दिनों तक हर दिन 2.5 GB इंटरनेट डेटा मिल जाता है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चला पाएंगे। इस रीचार्ज प्लान में  388 दिन तक वार्षिक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल जाती है और साथ में हर दिन 100 एसएमएस भी मिल जाते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement