Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire MAX Redeem Code Today: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स ने प्लेयर्स की कराई मौज, मिलेंगे कई सारे रिवॉर्ड

Free Fire MAX Redeem Code Today: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स ने प्लेयर्स की कराई मौज, मिलेंगे कई सारे रिवॉर्ड

फ्री फायर मैक्स गेम खेलने वाले लोगों के लिए रिडीम कोड्स काफी जरूरी होते हैं। इसके जरिए गेमर्स नए-नए आइटम्स को खरीद पाते हैं। बता दें कि गेम में किसी भा आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है और ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसे से खरीदने पड़ते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 29, 2024 10:39 IST, Updated : Aug 29, 2024 10:39 IST
Free Fire MAX Redeem Code Today 29 August 2024, free diamonds, Emotes, characters- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स गेम के दौरान नए आइटम्स को खरीद सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। युवाओं के बीच में यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है। गेम को इंट्रेस्टिंग बनाने और प्लेयर्स के स्किल  को डेवलप करने के लिए डेवलपर Garena समय समय पर नए नए रिडीम कोड्स लाता रहता है। एक प्लेयर के लिए रिडीम कोड्स काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं। इन रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में कई सारे आइटम्स को कलेक्ट कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि Garena अलग अलग रीजन के लिए अलग अलग रिडीम कोड्स को जारी करता है। ये रिडीम कोड्स नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। यूजर्स को गेमिंग के दौरान अलग अलग आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं और ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करके लेने पड़ते हैं। हालांकि अगर आपके पास रिडीम कोड्स हैं तो आप फ्री डायमंड्स के साथ साथ कई सारे आइटम्स को भी फ्री में पा सकते हैं। 

आज यानी 29 अगस्त के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स कई सारे धमाल आइटम्स पा सकेंगे। इन आइटम्स के जरिए गेमिंग का एक नया एक्सपीरियंस मिलने के साथ ही प्लेयर अपनी गमिंग स्किल को भी डेवलप कर सकते हैं। आइए आपको आज के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं। 

Free Fire MAX Redeem Code today 29 August 2024

  1. FFST-UVWX-YZAB
  2. FF12-3GHJ-45KL
  3. FF67-8MNO-9PQR
  4. FFMN-OPQR-STUV
  5. FFCD-EFGH-IJKL
  6. FFHI-JKLM-NOPQ
  7. FFWX-YZ12-3456
  8. FF78-9ABC-DEFG
  9. FFB1-234C-DEFG
  10. FFRS-TUVW-XYZA
  11. FF89-YZAB-CDEF
  12. FFH5-6IJK-LMNO
  13. FFPQ-RSTU-VWX7
  14. FFNO-PQR2-3STU
  15. FFGH-IJKL-456M
  16. FFFG-HIJK-LM78
  17. FFVW-XYZA-BCDE

इस तरह से रिडीम होंगे कोड्स

अगर आप भी अपने गेमिंग स्किल को डेवलप करना चाहते हैं तो रिडीम कोड्स का फायदा ले सकते हैं। रिडीम कोड्स को डेवलप करने के लिए आपको सबसे पहले रिडिम्प्शन वेबसाइट पर विजिट करना होगा। अपनी गेमिंग आईडी से वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत पड़ेगी। रिडीम कोड्स सबमिट करने के बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा। नोटिफिकेशन आने के 24 घंटे बाद  रिडीम कोड्स में मिलने वाले बेनिफिट्स आपके अकाउंट में जोड़ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S21 FE में 66% का धमाकेदार डिस्काउंट, खरीदारी के लिए मची होड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement