Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स दिलाएंगे Evo Gun समेत कई फ्री आइटम

Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स दिलाएंगे Evo Gun समेत कई फ्री आइटम

Garena Free Fire MAX के लिए आज जारी लेटेस्ट रिडीम कोड्स गेमर्स को फ्री में Evo Gun स्किन समेत कई धांसू रिवॉर्ड दिला सकते हैं। ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 16, 2025 10:59 IST, Updated : Feb 16, 2025 10:59 IST
Free Fire max redeem codes
Image Source : FILE फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Garena Free Fire Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स गेम के लिए जारी आज के नए रिडीम कोडर्स गेमर्स को फ्री में कई इन-गेम आइटम मिल सकते हैं। गेम खेलने वाले इन आइटम का इस्तेमाल बैटल रॉयल गेम में आगे बढ़ने के लिए कर सकते हैं। गरेना के बैटल रॉयल गेम के ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। ऐसे में इन कोड्स का इस्तेमाल जल्द से जल्द करना होता है।

बता दें फ्री फायर गेम भारत में बैन है लेकिन इसका मैक्स वर्जन अभी भी खेला जा सकता है। इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गरेना इस गेम में प्लेयर्स को बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए रिवॉर्ड्स और इवेंट्स की घोषणा करता है। ऐसे में गेम खेलने वालों के पास रिवॉर्ड जीतने का मौका है। ये रिवॉर्ड गेमर्स की इन-गेम रैंकिंग को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

Garena Free Fire Redeem Codes 16 February

फ्री फायर मैक्स के लिए जारी आज के रिडीम कोड्स फ्री में Evo Gun स्किन, डायमंड्स समेत कई कॉस्मैटिक आइटम और रिवॉर्ड दिला सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स के बारे में...

FFBCRT7PT5DE

FFB4CVTBG7VK

FFGTYUO4K5D1

FFBCLY4LNC4B

FF5XZSZM6LEF

VNY3MQWNKEGk

ZZATXB24QES8

FFIC33NTEUKA

WD2ATK3ZEA55

F8YC4TN6VKQ9

RD3TZK7WME65

ZRW3J4N8VX56

V44ZX8Y7GJ52

TFX9J3Z2RP64

XN7TP5RM3K49

कैसे रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)?

फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।

यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।

इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।

रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।

इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement