Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Garena Free Fire MAX Redeem Codes 16 May 2025: दुश्मन को हराने के लिए मिलेंगे कई शानदार आइटम्स, देंखे लिस्ट

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 16 May 2025: दुश्मन को हराने के लिए मिलेंगे कई शानदार आइटम्स, देंखे लिस्ट

Free Fire Max प्लेयर्स के लिए Garena ने नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए है। आज के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को डायमंड्स, इमोट्स, गन स्किन और कैरेक्टर्स समेत कई सारे गेमिंग आइटम्स फ्री में दिए जा रहे हैं। गरेना आज प्लेयर्स को बंडल्स भी दे रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 16, 2025 11:00 IST, Updated : May 16, 2025 11:00 IST
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for Today 16 May 2025, emote, gun skin
Image Source : फाइल फोटो फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए आए नए रिडीम कोड्स।

फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। बच्चों से लेकर युवाओं तक में इसकी जबरदस्त दीवानगी है। गरेना फ्री फायर मैक्स के करोड़ों प्लेयर्स को गेमिंग का एक नया अनुभव देने के लिए प्लेयर्स को डेली रिडीम कोड्स ऑफर करता है। इन रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को कई तरह के गेमिंग आइटम्स फ्री में दिए जाते हैं। गरेना ने नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं जिसमें प्लेयर्स के पास कैरेक्टर्स और इमोट्स पाने का शानदार मौका है। 

अगर आप फ्री फायर मैक्स के नए प्लेयर हैं तो बता दें कि कंपनी गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। इन रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को इमोट्स, डायमंड्स, पेट्स, कैरेक्टर्स, गन स्किन, ग्लू वॉल समेत दूसरे कई सारे आइटम्स फ्री दिए जाते हैं। गरेना रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर मिलाकर खास तरह से डिजाइन करता है।

Garena खिलाड़ियों को फ्री गेमिंग आइटम्स के लिए इवेंट भी आयोजित करता है। लेकिन इवेंट में फ्री गेमिंग आइटम्स पाने के लिए प्लेयर्स को कई तरह के कठिन टास्क पूरे करने होते हैं जिसके बाद आइटम्स दिए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ रिडीम कोड्स का फायदा हर कोई उठा सकता है। इसमें कोई टास्क पूरा नहीं करना होता। यही वजह है कि फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स बेसब्री से रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं।

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for Today 16 May 2025

  1. FA5M1F8Z3N7P9B2T
  2. FB6Q9R2D5K8X3F4H
  3. FV7G2X5P9J3C6L1W
  4. FZ4N1Q8S6R9Y2D5K
  5. FY9R3V6P1J4L7K5Q
  6. FE2W7F4X9B5M1S3G
  7. FT6K9N3C8L2J4H7R
  8. FU4D8F1Q7Z3V5P6M
  9. FH2J5Y8R1W4G6X9N
  10. FL7S3C9V6T2X4W8R
  11. FP1X4Y7R2G5Q9N3F
  12. FM9T6W3V8C2B4Y7S
  13. FC5N8F2J7H4Q1X6L

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में आने वाले रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं। इसलिए अगर आप गेमिंग करते हैं तो आपको इन्हें समय पर ही रिडीम कर लेना चाहिए। अगर रेडेम्प्शन के समय किसी तरह का कोई एरर मैसेज आता है तो इसका मतलब यह है कि वह रिडीम कोड या तो इस्तेमाल हो चुका है या फिर उसकी टाइम लिमिट खत्म हो गई है। रिडीम कोड्स को एक्टिव करने के लिए आपको गरेना की ऑफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।

यह भी पढ़ें- Airtel ने लॉन्च किया Fraud Detection Solution, 38 करोड़ ग्राहकों की खत्म हुई बड़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement