Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL की धमाकेदार एंट्री, Samsung और Apple के उड़े होश

Google Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL की धमाकेदार एंट्री, Samsung और Apple के उड़े होश

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL भी Pixel 10 के साथ लॉन्च हुए हैं। गूगल के ये दोनों फोन एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं, जो Samsung और Apple के फ्लैगशिप फोन को कड़ी टक्कर देंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 21, 2025 04:56 am IST, Updated : Aug 21, 2025 04:56 am IST
Google Pixel 10 Pro XL- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL भी भारत में लॉन्च हुए हैं। Pixel 10 सीरीज के ये दोनों फोन दमदार कैमरे फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, 100x जूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, ये लेटेस्ट Android 16 और Google Gemini AI फीचर्स से लैस हैं। इन दोनों फोन के ज्यादातर फीचर्स लगभग एक जैसे हैं।

कितनी है कीमत?

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL एक ही स्टोरेज ऑप्शन - 16GB रैम + 256GB में लॉन्च किए गए हैं। Pixel 10 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है और इसे चार कलर ऑप्शन- मूनस्टोर, जेड, पोर्सिलेन और ऑब्सिडियन में लॉन्च किया गया है। वहीं, Pixel 10 Pro XL तीन कलर ऑप्शन- मूनस्टोन, जेड और ऑब्सिडियन में आता है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है। गूगल ये दोनों फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL के फीचर्स

पिक्सल 10 प्रो में 6.3 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, XL मॉडल में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों फोन OLED पैनल के साथ आते हैं और इनमें 120Hz हाईरिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इन दोनों फोन के डिस्प्ले में 3,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।

ये फोन भी Pixel 10 की तरह ही Tensor G5 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें 16GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। गूगल के ये फोन डुअल सिम कार्ड के साथ आते हैं। इनमें Android 16 और Google Gemini AI के एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

  Google Pixel 10 Pro Google Pixel 10 Pro XL
डिस्प्ले 6.3 इंच, 120Hz, OLED 6.8 इंच, 120Hz, OLED
स्टोरेज 16GB RAM + 256GB 16GB RAM + 256GB
प्रोसेसर Tensor G5 Tensor G5
बैटरी 4,870mAh, 30W, 15W वायरलेस 5,200mAh, 45W, 25W वायरलेस
कैमरा 50MP, 48MP, 48MP, 42MP 50MP, 48MP, 48MP, 42MP
OS Android 16 Android 16

Pixel 10 Pro में 4,870mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Pixel 10 Pro XL में 5,200mAh की बैटरी मिलती है। प्रो मॉडल में 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, XL में 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग मिलता है।

ये दोनों फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 5x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 42MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -

Google Pixel 10 भारत में लॉन्च, iPhone को टक्कर देने वाले फोन में हैं तगड़े फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement