Google ने अपने मेड बाय गूगल इवेंट में नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें Pixel 10 के अलावा Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। गूगल के ये सभी फोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 सीरीज को रिप्लेस करेंगे। पिक्सल 10 सीरीज में कंपनी ने कई हार्डवेयर अपग्रेड्स किए हैं। इस सीरीज के सभी मॉडल नए Tensor G5 चिपसेट और लेटेस्ट Gemini AI के साथ आएंगे।
Pixel 10 की कीमत
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Pixel 10 को चार कलर ऑप्शन- इंडिगो, फ्रोस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन में लॉन्च किया गया है। गूगल पिक्सल 10 को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट - 256GB में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Google Pixel 10 के फीचर्स
गूगल का यह फोन 6.3 इंच के Actua डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है। साथ ही, यह HDR फीचर को भी सपोर्ट करता है।
Pixel 10 में 4,970mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन नए Tensor G5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें एक फिजिकल सिम कार्ड और एक eSIM का ऑप्शन दिया गया है। गूगल का यह फोन लेटेस्ट Gemini AI फीचर्स के साथ आता है।
| Google Pixel 10 | फीचर्स |
| डिस्प्ले | 6.3 इंच, OLED, 120Hz |
| स्टोरेज | 12GB + 256GB |
| प्रोसेसर | Tensor G5 |
| बैटरी | 4,970mAh, 30W, 15W वायरलेस |
| कैमरा | 48MP + 13MP + 10.8MP, 10.5MP |
| OS | Android 16 |
फोन में IP68 वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा यह फोन Android 16 पर काम करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का मेन वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। यही नहीं, फोन के बैक में 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
टीवी और इंटरनेट पर नहीं दिखेंगे ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स वाले ऐड? सरकार का बड़ा फैसला