Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OpenAI CEO ने मानी गलती, अपडेट के बाद ChatGPT 4o में आई बड़ी खामी, जल्द ठीक करने का किया वादा

OpenAI CEO ने मानी गलती, अपडेट के बाद ChatGPT 4o में आई बड़ी खामी, जल्द ठीक करने का किया वादा

Open AI के सबसे एडवांस एआई टूल GPT 4o में आई बड़ी खामी को लेकर कंपनी के सीईओ ने गलती मानी है। साथ ही, यूजर्स से वादा किया है कि इसे जल्द ही फिक्स किया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 29, 2025 12:18 pm IST, Updated : Apr 29, 2025 12:18 pm IST
Open AI- India TV Hindi
Image Source : FILE ओपन एआई

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में अपने सबसे एडवांस टूल GPT 4o में आई खामी के बारे में बताया है। कंपनी के सीईओ ने बताया कि अपडेट के बाद इस एआई टूल में एक बड़े ग्लिच का पता चला है, जिसकी वजह से यह एआई टूल सही से बर्ताव नहीं कर रहा है। इसे फिक्स करने के लिए टीम काम कर रही है। सैम ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि इस एआई टूल में आई खामी से उसकी पर्सनैलिटी बदल गई है।

सैम ऑल्टमैन ने मानी गलती

ओपन एआई के सीईओ ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी शेयर करते हुए कहा, पिछले कुछ GPT 4o अपडेट से एआई टूल की पर्सनैलिटी में बदला देखने को मिला है। हम इसे आज या इस सप्ताह तक फिक्स कर देंगे। सैम ने अपने पोस्ट के थ्रेड में इस बदलाव के बारे में विस्तार से जिक्र किया है।

चैट जीपीटी के एडवांस मॉडल  GPT 4o में पिछले दिनों आए अपडेट्स के बाद से इसके इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी में बदलाव देखने को मिला है। कई यूजर्स ने इसे लेकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। एक यूजर ने इस मॉडल में आए बदलाव के बाद लिखा है यह बहुत हद तक बदल गया है। हम आने वाले अपडेट में इसमें और भी बदलाव को मॉनिटर करेंगे। इसके जबाब में सैम ने कंफर्म किया कि हां यह काफी बदल गया है, हम इसे फिक्स कर देंगे। हालांकि, कुछ यूजर ने इस बदलाव के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि यह काफी अच्छा है। 

GPT 4o 

बता दें सैम ऑल्टमैन ने अपने इस एडवांस एआई मॉडल GPT 4o को पिछले साल मई में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने दावा किया था कि यह एआई मॉडल पिछली जेनरेशन के मुकाबले 50% तक सस्ता है और इसकी लिमिट GPT 40 टर्बो के मुकाबले 5 गुनी ज्यादा है। यह एडवांस मॉडल गणित के इक्वेशन्स सॉल्व करने में सक्षम है। यह नहीं, इसके अलावा यह चेहरे के हाव-भाव और भाषा को ट्रांसलेट करने में भी माहिर है।

यह भी पढ़ें - Nothing ने लॉन्च किया 3 कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement