Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Realme Narzo N55 इंडिया में हुआ लॉन्च, डिजाइन देख खत्म हो जाएगी iPhone 12 की चाहत; जानें फीचर्स

New Smartphone Launched: Realme Narzo N55 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों की कीमत अलग-अलग है। इसे देखकर आपको iPhone की याद आ जाएगी। यहां इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी और कीमत जानें।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: April 12, 2023 14:26 IST
Realme Narzo N55 launched in india- India TV Hindi
Image Source : FILE Realme Narzo N55 इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme Narzo N55 launched in India: Realme के यूजर्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। Realme Narzo N55 को कंपनी ने इंडिया में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट का डिजाइन आपको iPhone 12 की याद दिला देगा। हैंडसेट में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000 mAh की बैटरी शामिल है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग और 12GB डायनेमिक रैम को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को इंडिया में गेमर्स के हिसाब से पेश किया गया है। यह फोन एक मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है जो कि एप्पल आईफोन के डायनामिक आइलैंड फीचर से मिलता-जुलता है। Realme Narzo N55 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको 10,999 रुपये होगी, जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 12,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट 12GB डायनेमिक रैम को भी सपोर्ट करते हैं।

शुरुआत में मिलेंगे ये ऑफर्स

यह स्मार्टफोन प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक दो कलर वेरिएंट में आता है। 13 अप्रैल से इसकी भारत में पहली बिक्री शुरू होगी। कल दोपहर 12 बजे Amazon और Realme.com पर जाकर आप इसे खरीद सकते हैं। बता दें कि खरीदार Amazon और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर 700 रुपये और 1,000 रुपये का कूपन प्राप्त कर सकते हैं। हैंडसेट 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहकों को 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच बेस वेरिएंट पर 500 रुपये और हाई-एंड वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह ऑफर एसबीआई बैंक कार्डधारकों के लिए मान्य है।

Realme Narzo N55 की ये है खासियत

Realme Narzo N55 में 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह एक MediaTek Helio G88 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 12 जीबी वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। बता दें कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। अगर आप इस फोन से फोटोग्राफी चाहते हैं तो आपके लिए इस स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का लेंस होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Realme Narzo N55 5,000 mAh की बैटरी से लैस है जो 33W SuperVOOC चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement