Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 16GB रैम, 6000mAh बैटरी की साथ ग्लोबल मार्केट में आया Vivo Y28 4G, जानें क्या है कीमत

16GB रैम, 6000mAh बैटरी की साथ ग्लोबल मार्केट में आया Vivo Y28 4G, जानें क्या है कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपने फैंस के लिए एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y28 4G है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट के ग्राहकों के लिए पेश किया है। इसमें आपको कम कीमत में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 16, 2024 11:06 IST, Updated : Jun 16, 2024 11:06 IST
mobile news hindi, vivo, vivo y28 4g, vivo y28 4g Launch, vivo y28 4g Price, vivo y28 4g Features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वीवो ने बाजार में पेश किया नया स्मार्टफोन।

वीवो फैंस के लिए अच्छी खबर है। वीवो ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो की तरफ से ग्लोबल मार्केट में Vivo Y28 4G को पेश किया गया है। वीवो ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। यानी इसको लेने के लिए आपको 20 हजार रुपये से कम खर्च करना पड़ेगा। 

वीवो ने  Vivo Y28 4G फिलहाल अभी ग्लोबल मार्केट सिंगापुर में पेश किया है। कंपनी की तरफ से इससे पहले इसी का 5G मॉडल पेश किया गया था। इस मिड रेंज सेगमेंट के फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है। यानी आपको इस कम रैम की कमी नहीं खलेगी। 

Vivo Y28 4G वेरिएंट और कीमत 

वीवो ने  Vivo Y28 4G को बाजार में सिर्फ सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसे 269 डॉलर यानी करीब 16,400 रुपये में लॉन्च किया है। इसलिए अगर आपका बजट 15-20 हजार रुपये का है तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं। वीवो ने इसे ग्लेमिंग ऑरेंज और एगेट ग्रीन दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। 

Vivo Y28 4G के फीचर्स

वीवो ने  Vivo Y28 4G में शानदार अट्रैक्टिव डिजाइन दिया है। इसमें कंपनी ने 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इसके डिस्प्ले में 1608 × 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन और साथ में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। 

वीवो ने Vivo Y28 4G में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया है जिससे आप इसकी रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ में इसें माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन दिया गया है जिससे आप इसमें 1TB तक की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें आपको 50+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Y28 4G को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसमें 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें- TRAI ने मोबाइल यूजर्स को दी राहत, 2 सिम रखने पर नहीं देना पड़ेगा कोई चार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement