Thursday, May 09, 2024
Advertisement

गाजियाबाद: कॉलेज में स्टूडेंट ने मंच से लगाया 'जय श्री राम' का नारा, प्रोफेसर ने कहा-आउट...आउट, देखें वीडियो

गाजियाबाद के एक कॉलेज में कल्चरल कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने मंच से जय श्रीराम का नारा लगाया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर नाराज हो गईं और छात्र को मंच से उतार दिया। अब प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। देखें वायरल वीडियो-

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: October 21, 2023 17:43 IST
ghaziabad college- India TV Hindi
गाजियाबाद के एक कॉलेज में हुआ बवाल

गाजियाबाद: गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच से एक छात्र ने 'जय श्री राम' बोल दिया। इस पर महिला प्रोफेसर ने उसको डांटकर मंच से नीचे उतार दिया। सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडीयो को देखकर लोगों ने प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, कॉलेज की तरफ से इस वायरल वीडियो को लेकर आधिकारिक बयान भी आया है। ABES कॉलेज प्रबंधन ने प्रोफेसर ममता गौतम और डॉ स्वेता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम 'नवतरंग' का है। 

वायरल हो रहे इस 43 सेकेंड के वीडियो में दर्शक दीर्घा में बैठे कई छात्र 'जय श्रीराम' कहते हैं। इसके बाद मंच पर माइक लेकर खड़े छात्र ने भी 'जय श्रीराम' भाई कहा। इस शख्स के रिप्लाई में तमाम छात्र एक स्वर में 'जय श्रीराम' का नारा लगाते हैं। ये सुनते ही एक महिला प्रोफेसर खड़ी हो जाती हैं और इस पर कड़ी आपत्ति जताती हैं। उन्होंने मंच के पास खड़े एक अन्य शख्स से कहा- बाहर निकालो इसे। आप लोग स्लोगन गाने के लिए नहीं हैं। तू नहीं गाएगा। ये कल्चरल कार्यक्रम हो रहा है, ये कोई झुमका नहीं हो रहा है। आउट...आउट।

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कमेंट किया कि अब इस देश में जय श्रीराम कहना भी गुनाह हो गया है क्या? तरह-तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है। 

हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय  पिंकी चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा, 'कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। एक स्टूडेंट मंच संचालन कर रहा था। सामने बैठे छात्रों ने जय श्रीराम बोला तो उस मंच संचालक ने भी जय श्रीराम बोल दिया। इस पर महिला प्रोफेसर ममता गौतम का जो व्यवहार था, वो कोई सोच नहीं सकता। मैं एबीईएस कॉलेज के मैनेजमेंट से कहना चाहता हूं कि प्रोफेसर को सस्पेंड करे, वरना मैं शनिवार दोपहर 12 बजे कॉलेज गेट पर जाकर धरना दूंगा। रामजी हमारे देश के हर युवा के दिल में बसते हैं। हम रामजी के नाम से चलते हैं। रामजी के नाम पर अगर ऐसा व्यवहार भारत में हुआ तो ये सहन नहीं होगा।'

कॉलेज प्रबंधन कमेटी ने की प्रोफेसर पर कार्रवाई

कॉलेज के डायरेकर डॉक्टर संजय कुमार सिंह की और से जारी की गई वीडियो बाइट में कहा गया है कि मेरे संज्ञान में एक वीडियो आया है जो कॉलेज में प्रोग्राम के तहत शूट किया गया है, जिसमें कुछ बच्चे और फेकल्टी के बीच कुछ संवाद हो रहा है। उस संवाद को लेकर कुछ बातें चल रही है। जिसको लेकर एक इंक्वायरी कमेटी गठित कर दी गई है। इंक्वायरी कमेटी की रिपोर्ट पर जो भी फाइंडिंग फैक्ट्स होंगे, उनके आधार पर 100 प्रतिशत एक्शन होगा। जहां तक रही बच्चों की बात.. बच्चों को लेकर कॉलेज अथोरिटी किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेगी। बच्चों को किसी भी तरह डीमोलाइज नही किया जाएगा।

- जुबैर अख्तर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

Cyclone Tej: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'तेज' मचा सकता है तबाही? मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Gaganyaan Mission Launch : उड़ान भरने से पांच सेकेंड पहले टली गगनयान की टेस्ट लॉन्चिंग, ISRO चीफ ने बताई ये वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement