Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिम में लड़कियों से दोस्ती, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का खेल... आरोपियों में 3 सगे भाई, चौथा बहनोई

जिम में लड़कियों से दोस्ती, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का खेल... आरोपियों में 3 सगे भाई, चौथा बहनोई

मिर्जापुर के KGN जिम में युवतियां एक्सरसाइज करने जाती थीं। उन्होंने बताया कि यहां जिम संचालक और उसके ट्रेनर पहले उनसे दोस्ती करते थे। उसके बाद बरगलाकर धर्म परिवर्तन करा देते थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 21, 2026 05:12 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 05:12 pm IST
mirzapur gym conversion case- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT चारों आरोपी गिरफ्तार।

यूपी के मिर्जापुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के नामी जिमों में वर्कआउट करने वाली लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके चार जिमों को सील कर दिया है। इनमें तीन सगे भाई हैं, जबकि चौथा उनका बहनोई है।

क्या है पूरा मामला?

मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया व थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र नारघाट व बेलतर स्थित KGN जिम में आने वाली लड़कियों से जिम ट्रेनर और उसके साथियों पर दो अलग अलग युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इन लोगों द्वारा दोस्ती कर धर्म परिवर्तन कराने दबाव बनाया जा रहा था। 

शहर के KGN जिम में युवतियां एक्सरसाइज करने जाती थीं। उनका आरोप है कि जिम संचालक और उसके ट्रेनर उनसे पहले दोस्ती करते। उसके बाद बरगलाकर धर्म परिवर्तन करा देते थे। आरोप है कि युवतियों का वीडियो बनाकर उनसे वसूली और यौन शोषण भी करते थे।

gym

Image Source : REPORTER INPUT
जिम में लड़कियों से दोस्ती कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला।

चारों जिम सील

पुलिस ने मामले की जांच कर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ करते हुए धर्मपरिवर्तन के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके KGN वन, टू, और थ्री तीन जिम और सहयोगी के एक आयरन फायर जिम को सील कर दिया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई थाना देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों की शिकायत पर की है। लड़कियों का आरोप है कि जिम संचालक और ट्रेनर लड़कियों से दोस्ती कर अपने अपने प्रेम जाल में फंसाते है। फिर उनसे छेड़खानी करते हैं और अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।

gym trainer

Image Source : REPORTER INPUT
आरोपी जिम ट्रेनर

आरोपियों के नाम-

मिर्ज़ापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली में दो अलग-अलग पीड़िताओं ने तहरीर दी है। इसमें बताया गया है कि जिम संचालक और ट्रेनर उनके साथ पहले दोस्ती कर इन्हें बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करते थे। पुलिस ने मोहम्मद शेख अली आलम, फैजल खान, जहीर और शादाब को गिरफ्तार कर लिया है।  

(रिपोर्ट- मेराज़ खान)

यह भी पढ़ें-

'जन्नत' नाम से हिंदू लड़कियों का फोल्डर, जुटाए कॉल गर्ल्स के नंबर, KGMU धर्मांतरण के आरोपी ने किए बड़े खुलासे

यूपी में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे क्यों बंद नहीं हो सकते? पढ़िए इलाहाबाद HC ने अपने फैसले में क्या-क्या कहा है

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement