Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में टला बड़ा रेल हादसा, डिरेल होने से बाल-बाल बची फर्रुखाबाद एक्सप्रेस; जांच में जुटे अधिकारी

UP में टला बड़ा रेल हादसा, डिरेल होने से बाल-बाल बची फर्रुखाबाद एक्सप्रेस; जांच में जुटे अधिकारी

देर रात ड्राइवर की सूझबूझ से ये हादसा टल गया। रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए हैं। घटना स्थल से एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा मिला है। माना जा रहा है कि अराजक तत्वों ने ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 24, 2024 15:04 IST, Updated : Aug 24, 2024 15:11 IST
ट्रेन हादसा होने से बचा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ट्रेन हादसा होने से बचा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। आशंका है कि अराजक तत्वों ने कासगंज फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल कराने का प्रयास किया था। ये जो हादसा टला है, वह फर्रुखाबाद जनपद की भटासा रेलवे स्टेशन के पास का है।

रेलवे ट्रैक पर रख दिया लकड़ी का टुकड़ा

बीती रात कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05389 कायमगंज रेलवे स्टेशन से 11:18 पर रवाना हुई थी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का भारी टुकड़ा रख दिया था। इंजन के अगले हिस्से में लकड़ी का टुकड़ा फंसने से करीब 25 मिनट ट्रेन घटना स्थल पर ही खड़ी रही।

12 बजे के बाद शमशाबाद स्टेशन पहुंची ट्रेन

ट्रेन को रोक कर रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर रखे लकड़ी के टुकड़े को हटाया।  इसके बाद रात्रि 12:04 पर ट्रेन शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर ने घटना की सूचना रेलवे स्टेशन पर दी।

जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी

अराजक तत्वों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बोटा रखने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, अराजक तत्वों ने भटासा रेलवे स्टेशन की सीमेंट पटिया तोड़ी है। डॉग स्क्वॉड के साथ जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

कानपुर में साबसमती एक्सप्रेस हो गई थी डिरेल

बता दें कि अभी हाल ही में कानपुर के भीमसेन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 से ज्यादा डिब्बे डिरेल हो गए थे। इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य स्थान पर भेजा गया था।

रिपोर्ट- अनामिका गौर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement