आगरा: यूपी के आगरा में एक पर्यटक के साथ बदतमीजी करना दारोगा को भारी पड़ गया है। दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया गया है और उसे लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले के विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। ये जानकारी पुलिस ने दी है।
क्या है पूरा मामला?
आगरा में एटीएम बूथ में पर्यटक के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने को लेकर एक दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पर्यटक के साथी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर दिया था।
ताजमहल के पूर्वी गेट से जुड़े रास्ते पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शिकायत के अनुसार ताज सुरक्षा में तैनात दरोगा ओमवीर सिंह पर आरोप है कि नाइट ड्यूटी के दौरान वह रुपये निकालने एटीएम गये थे, इसी बीच हरियाणा के प्रतीक गांधी भी एटीएम में घुस रहे थे।
अहमद के मुताबिक इसी बात पर अंदर में पहले से मौजूद दरोगा से प्रतीक का विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है और विभागीय जांच भी कराई जा रही है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें:
मणिपुर में पुलिस भी सुरक्षित नहीं! मेइती समूह ने ASP को उनके घर से किडनैप किया, फायरिंग भी की