Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: शराब के नशे में धुत 2 लोगों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, हनुमान और माता मंदिर की मूर्तियां खंडित कीं, पुलिस ने दबोचा

यूपी: शराब के नशे में धुत 2 लोगों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, हनुमान और माता मंदिर की मूर्तियां खंडित कीं, पुलिस ने दबोचा

शराब के नशे में धुत 2 लोगों ने भगवान की मूर्तियों को खंडित किया है। मामले में बढ़ता आक्रोश देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 03, 2025 06:51 am IST, Updated : Sep 03, 2025 06:54 am IST
UP News- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

भदोही: यूपी के भदोही से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में चूर दो लोगों ने सड़क किनारे स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति और एक स्कूल के अंदर लगी चौरा माता मंदिर की प्रतिमा खंडित कर दी है। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जनता में आक्रोश, SP का बयान सामने आया

भगवान की मूर्तियां खंडित होने से जनता में आक्रोश है। SP ने इस मामले को संभालते हुए बयान दिया है कि खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां मंगाई गई हैं जिसे बुधवार सुबह विधि विधान से स्थापित किया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने बताया, "दो मूर्तियों को खंडित किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश को देखते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि वाराणसी के चोलापुर निवासी गोविन्द वनवासी सोमवार रात पिपरी निवासी लाल जी वनवासी के घर पर आया था जहां दोनों ने देर रात तक शराब पी और फिर नशे में मूर्तियों को खंडित किया।"

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां मंगाई गई हैं जिसे बुधवार सुबह विधि विधान से स्थापित किया जाएगा।"

गौरतलब है कि पहले भी यूपी से इस तरह के तमाम मामले सामने आए हैं, जिसमें ये देखा गया है कि भगवान की मूर्तियों को टारगेट किया गया है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को चिन्हित करके ऐसे मामलों का निपटारा करना चाहिए और ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

भदोही से सामने आए मामले के बाद जनता का कहना है कि शराबियों पर नकेल कसने की जरूरत है। शराब के नशे में वह आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। जब तक ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया जाएगा, तब तक इस तरह की घटनाएं नहीं रुकेंगी। (इनपुट: भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement