Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अंधेरे में दूसरी मंजिल पर चढ़ रहा था प्रेमी, प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर कर दी हत्या, पढ़ें पूरा मामला

अंधेरे में दूसरी मंजिल पर चढ़ रहा था प्रेमी, प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर कर दी हत्या, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अंधेरे में प्रेमिका के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ रहे प्रेमी की हत्या कर दी गई है। प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 29, 2025 02:46 pm IST, Updated : Apr 29, 2025 02:46 pm IST
सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा हेलू गांव में प्रेम संबंधों के चलते सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रेमिका के पिता पर है, जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और पूरा गांव सन्नाटे में डूबा हुआ है। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में विस्तार से।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक

जानकारी के अनुसार, औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का निवासी 18 वर्षीय लवकुश पाल पिछले कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। वहीं गांव के ही अनिल यादव की बेटी राखी से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब पौने 11 बजे लवकुश, राखी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा।

दूसरी मंजिल पर चढ़ते देखा, फिर चलाई गोली

रात के अंधेरे में जब लवकुश अनिल यादव के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल यादव ने उसे देख लिया। पहले से सतर्क अनिल ने बिना देर किए लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जो सीधे लवकुश को लगी। गोली लगते ही लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को किया गिरफ्तार

गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या के आरोपी अनिल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। अनिल यादव के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

बहनोई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मृतक के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेश के अनुसार, लवकुश रात करीब 7:45 बजे खाना खाकर दूसरे घर में सोने चला गया था। पौने 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर जब वे पहुंचे, तब तक लवकुश की मौत हो चुकी थी।

गांव में पसरा सन्नाटा

इस हत्याकांड के बाद खेड़ा हेलू गांव में गहरी खामोशी छा गई है। गांव के लोग इस घटना को लेकर सहमे हुए हैं और कोई भी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। (रिपोर्ट: मोहम्मद फारिक)

ये भी पढे़ं- कौशांबी में युवती की हत्या करने वाले आरोपी का हाफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

मैनपुरी में एनकाउंटर में मारा गया वॉन्टेड बदमाश, एक लाख रुपये का था इनाम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement