Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हे भगवान, क्या जुल्म है! इन लड़कों ने तो स्कूटी का शोषण ही कर डाला, एक साथ सवार हुए 7-7 लोग

हे भगवान, क्या जुल्म है! इन लड़कों ने तो स्कूटी का शोषण ही कर डाला, एक साथ सवार हुए 7-7 लोग

ओडिशा के संबलपुर जिले में सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने ट्रैफिक सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए। धनुपाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर 7 युवक सवार पाए गए, जिनमें से 6 नाबालिग थे। यह खतरनाक स्टंट न सिर्फ सड़क सुरक्षा के लिए खतरा था, बल्कि ट्रैफिक नियमों की भी सीधी अवहेलना थी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 29, 2025 06:24 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 07:06 pm IST
एक ही स्कूटी पर सवार 7...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT एक ही स्कूटी पर सवार 7 युवक

हाय रे, ये क्या जुल्म ढा दिया! ओडिशा के संबलपुर में सात जवान लड़के एक स्कूटी पर ऐसे सवार हुए कि बेचारी स्कूटी की आत्मा भी चीख उठी होगी। धनुपाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को जो नजारा देखने को मिला, वो किसी सर्कस से कम नहीं था। सात लोग, जी हां, सात-सात लोग एक स्कूटी पर लदे हुए, हंगामा मचाते, गालियां बकते और तेज रफ्तार में सड़कों पर 'उड़ान' भरते नजर आए। और तो और, इनमें से छह तो नाबालिग थे। अब इसे कहते हैं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना, वो भी फुल स्टाइल में!

हंगामा, कैमरा और पुलिस का ड्रामा

घटना रविवार की बताई जा रही है, जब स्थानीय लोग इस 'स्कूटी सवार' लड़कों को देखकर हैरान रह गए। सात लड़के, वो भी एक ही स्कूटी पर टंगे हुए, सड़क पर हंगामा मचा रहे थे। किसी समझदार शख्स ने इस तमाशे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बस फिर क्या, धनुपाली पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्कूटी को ढूंढ निकाला। स्कूटी चालक को हिरासत में लिया गया और बेचारी स्कूटी को थाने की 'हवालात' में भेज दिया गया।

नियमों की ऐसी-तैसी, जुर्माना 21,500 का

अब आते हैं अपराध की लिस्ट पर, जो इतनी लंबी है कि सुनकर ही सिर चकरा जाए। एक स्कूटी पर सात लोगों का बैठना, नाबालिगों का वाहन चलाना, हेलमेट का नामोनिशान न होना, और ऊपर से लापरवाह ड्राइविंग। ये सब मिलाकर ट्रैफिक नियमों की सरासर धज्जियां उड़ गईं। इतना ही नहीं, इन लड़कों ने ट्रैफिक की मर्यादाओं को भी तार-तार कर डाला। पुलिस ने स्कूटी के मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 21,500 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। नाबालिगों के माता-पिता को भी थाने बुलाकर दो टूक सुनाया गया। पुलिस ने नाबालिगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसी हरकत हुई, तो कानून और सख्ती बरतेगा।

सड़क सुरक्षित, तो जिंदगी सुरक्षित

ये घटना सिर्फ हंसी-मजाक का मामला नहीं है। ये दिखाता है कि शहरी इलाकों में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की समस्या कितनी गंभीर हो चुकी है। सड़क पर स्टंटबाजी और लापरवाही न सिर्फ इन बच्चों की जान को खतरे में डालती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। संबलपुर पुलिस पहले भी लोगों से अपील करती रही है कि नाबालिगों को वाहन न सौंपें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। लेकिन लगता है, कुछ लोग 'सुपरमैन' बनने की जल्दी में कानून को सुपर-इग्नोर कर देते हैं। इस पूरे वाकये से एक बात तो साफ है। ट्रैफिक नियम सिर्फ कागजों की सजावट नहीं, बल्कि हमारी और दूसरों की जिंदगी की रक्षा का जरिया हैं। सात लोगों का एक स्कूटी पर 'सफर' न सिर्फ नियमों का मजाक उड़ाता है, बल्कि ये भी बताता है कि जागरूकता की कितनी जरूरत है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

बागपत युद्ध के बाद अब पेश है मथुरा का 'लस्सी युद्ध', ग्राहक को लेकर लड़ गए दुकानदार, Video वायरल

लोग कहां से ले आते हैं ऐसा दिमाग, नकल के लिए किया ऐसा जुगाड़ कि आप भी हैरान हो जाएंगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement