Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बागपत युद्ध के बाद अब पेश है मथुरा का 'लस्सी युद्ध', ग्राहक को लेकर लड़ गए दुकानदार, Video वायरल

बागपत युद्ध के बाद अब पेश है मथुरा का 'लस्सी युद्ध', ग्राहक को लेकर लड़ गए दुकानदार, Video वायरल

आप सभी ने बागपत में हुए चाट युद्ध के वीडियो तो देखे ही होंगे मगर अब वो लड़ाई पुरानी हो गई है। अब मथुरा का लस्सी युद्ध लोग याद रखेंगे। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jul 29, 2025 01:29 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 01:29 pm IST
lassi Fight, Mathura, Viral video- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT ग्राहक को लेकर दुकानदारों में हुई लड़ाई

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ साल से एक लड़ाई का वीडियो हमेशा फरवरी में वायरल हो ही जाता है। ये वीडियो बागपत का है जिसे लोग बागपत चाट युद्ध के नाम से जानते हैं। वहां ग्राहकों को लेकर दुकानदारों के बीच में लड़ाई हो गई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। इसके बाद हर साल लोग फरवरी में इस फिर से पोस्ट करते हैं और इस अनोखे युद्ध की एनिवर्सरी मनाते हैं। मगर अब समय आ गया है कि इसे भूल जाए लोग क्योंकि मथुरा में एक नया युद्ध हुआ है। ये भी दुकानदारों के बीच में ही हुआ और ग्राहकों को लेकर ही हुआ। आइए पहले आपको वीडियो के बारे में बताते हैं और उसके बाद इसकी जानकारी देते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोगों के बीच में जमकर लड़ाई हो रही है। कुछ लोगों के हाथ में डंडे नजर आ रहे हैं इसका मतलब अभी तक उनकी लड़ाई हाथ-पैर के साथ डंडों के साथ हो रही थी और तभी नजर आता है कि एक तरफ से कुल्हड़ से हमला होने लगता है। वो देख दूसरा पक्ष भी कुल्हड़ से हमला करने लगता है। दोनों पक्षों के बीच में अभी ये युद्ध चल रहा है और तभी एक लड़की के सिर पर कुल्हड़ आकर लग जाता है जिसके बाद वो अपना सिर पकड़ते हुए नीचे लेट जाती है। अब इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें लड़ाई का वह वीडियो

आपको बता दें कि यह जो लड़ाई का वीडियो आपने देखा वो ग्राहकों को अपने दुकान पर बुलाने के लिए हुआ। मतलब लस्सी बेचने वाले दो दुकानदारों के बीच में यह लड़ाई हुई जिसमें लात-घुसे और डंडों के अलावा कुल्हड़ भी चले और यह लड़ाई मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में हुई। यहां से गुजर रहे राहगीर बहुत ही मुश्किल से बचकर निकले मगर इस घटना में कई लोग चोट लगने से घायल भी हुए। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

(मोहन श्याम शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

लोग कहां से ले आते हैं ऐसा दिमाग, नकल के लिए किया ऐसा जुगाड़ कि आप भी हैरान हो जाएंगे

इस प्यारी बच्ची की बातें आप सभी का जीत लेंगी दिल, Video भी आएगा आपको पसंद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement