Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Google कर्मचारी के ऑफिस लंच को देखकर लार टपकाने लगे लोग, पूछा कैसे मिलेगी यहां Job

Google कर्मचारी के ऑफिस लंच को देखकर लार टपकाने लगे लोग, पूछा कैसे मिलेगी यहां Job

सोशल मीडिया पर गूगल ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह ऑफिस के कैंटीन का नजारा दिखा रही है। साथ ही साथ ऑफिस में मिलने वाले लंच के बुफे को भी दिखा रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 03, 2024 08:01 pm IST, Updated : Aug 03, 2024 08:01 pm IST
गूगल में काम करती है ये लड़की- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गूगल में काम करती है ये लड़की

अधिकतर मल्टी नेशनल कंपनियों में कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं बहुत ही जबरदस्त होती हैं। खाने से लेकर पचाने तक की हर सुविधा यहां दी जाती है। खाना किसी भी 5 स्टार होटल के खाने से कम नहीं होता। ऐसा दावा हम नहीं कर रहे बल्कि हम  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गूगल की एक कर्मचारी कर रही है। इस कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है। वीडियो में लड़की ऑफिस की कैंटीन में लगने वाले बुफे का नजारा दिखा रही है। साथ में यह भी दिखा रही कि उसे अपनी ऑफिस कैंटीन में कैसा खाना मिलता है। वीडियो हर किसी को काफी दिलचस्प लग रहा है। ये तो हो गया उस लड़की का दावा, अब हम जरूर ये दावे के साथ कह सकते हैं कि वीडियो देखकर फूड लवर्स के मुंह में पानी आ जाएगा। 

ऑफिस में मिलता है ऐसा लंच

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की लंच के लिए कांटे और चम्मच लेकर बुफे से सैलेड लेती है। इस दौरान वह अपने प्लेट में कुछ खीरे के स्लाइस रखती है। इसके बाद वह हॉट चिकन रेमन का एक प्लेट उठा लेती है। फिर महिला अपनी प्लेट में नूडल्स के साथ एक्स्ट्रा टॉपिंग्स रखती है। इसके बाद वह तंदूरी पराठे और मटन शामी कबाब को हरी चटनी के साथ अपने प्लेट में डालती है। खाना खत्म करने के बाद वह एक फ्रिज दिखाती है, जिसमें तमाम तरह की सॉफ्ट ड्रिंक्स और पानी की बोतलें रखी होती हैं। उनमें से वह एक कोक का केन लेती है और लंच खत्म करने के बाद वह मीठे में चॉकलेट आइसक्रीम खाती नजर आती है।

वीडियो देख लोगों के मन में आ गया लालच

यह वीडियो लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @parleenranhotra पर शेयर किया है। लड़की ने इस Reel को पोस्ट करते हुए लिखा - गूगल हर दिन पूरे दिन सेवा देता है। इस Reel को अब तक 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 94 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक दोस्त के नाते पूछ रहा हूं, क्या वहां पर बड़ा टीफीन लाने और खाना पैक कर घर ले आने की सुविधा है। दूसरे ने लिखा - दीदी आप तो शानदार जगह काम कर रही हो। खूब खाओ, पीयो और मौज करो। तीसरे ने लिखा - यहां नौकरी कैसे लगेगी भाई। चौथे ने लिखा- एक भी छुट्टी नहीं लूंगी पर मुझे हायर कर लो गूगल।

ये भी पढ़ें:

Paris Olympic में गोल्ड मेडल जीतते ही महिला खिलाड़ी को मिला शादी का प्रपोजल, क्या रहा एथलीट का जवाब - Video

तौलिया लपेटे सड़क पर निकली लड़की? घूरते रहे लोग, Video देख बोले - वायरल होने के लिए और क्या-क्या करेंगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement