Viral Video: iPhone 17 की लॉन्चिंग के बाद अब भारत में भी इसकी सेल शुरू हो चुकी है। इस बीच लोगों में iPhone खरीदने को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। इस दौरान iPhone के मीम्स सोशल मीडिया पर देखे और शेयर किए गए। किसी ने iPhone के कलर तो किसी ने उसके दूसरे फीचर्स की अपने मुताबिक ट्रोलिंग की। मगर क्या आपने सोचा है कि अगर iPhone की रिंगटोन को देसी तड़का लगाकर भारतीय बनाया जाता तो इसकी धुन कैसी होती ? बता दें कि, एक इंस्टाग्राम यूजर ने ये कारनामा करके दिखाया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
ढोलक-मंजीरे से बनाई iPhone की रिंगटोन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiassinger नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, iPhone की मोस्ट पॉपुलर रिंगटोन बजती दिखाई दे रही है। जिसके बाद शख्स ढोलक-मंजीरे जैसे तमाम अन्य वाद्य यंत्रों से देसी म्यूजिक कम्पोज करता है। इस वीडियो में iPhone की रिंगटोन देसी आवाज में बजती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में ढोलक और मंजीरे की थाप पर iPhone की मजेदार ट्यून बजती हुई सुनाई दे रही है जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है।
यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'यह किस स्टोर पर उपलब्ध होगा?' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'वाइब को 100 प्रतिशन एन्जॉय किया।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'बहुत बढ़िया... काश मैं इसे अपनी रिंग टोन बना पाता।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे लगता है iPhone वालों को ये आपसे खरीद लेना चाहिए। लोग फ़ोन उठाने के बजाय बस इसी धुन पर नाचेंगे।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'मैं कभी कॉल नहीं उठाऊंगा, बस सुनते रहो।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'एप्पल से 99+ मिस कॉल।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें-