Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. '10 वाला बि​स्कुट का पैकेट कितने का है!' वायरल ट्रेंड पर क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बनाया मजेदार VIDEO

'10 वाला बि​स्कुट का पैकेट कितने का है!' वायरल ट्रेंड पर क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बनाया मजेदार VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इसमें वे वायरल ट्रेंड पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Sep 20, 2025 11:14 am IST, Updated : Sep 20, 2025 11:14 am IST
10 wala biscuit ka packet kitne ka hai- India TV Hindi
Image Source : IG/@RINKUKUMAR12 दुबई में मस्ती करते रिंकू सिंह और कुलदीप यादव।

Viral Video:'10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है!' इंस्टाग्राम पर आपने ये वायरल रील तो देखी ही होगी। इस रील का खुमार लोगों पर इस कदर छाया है कि बड़े-बड़े से​लिब्रिटीज भी इस पर रील्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल ट्रेंड पर हाल ही में भारतीय  क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने मजेदार वीडियो बनाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स ने भी इस पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

​इंस्टाग्राम पर रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट rinkukumar12 से इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में आप दोनों क्रिकेटरों को इस पर मस्ती करते हुए देख सकते हैं। वीडियो में रिंकू सिंह पीछे से चलते हुए आते हैं और कहते हैं कि, '10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी!' इस पर कुलदीप यादव उनसे कहते हैं कि 'दिमाग ठीक है कि नहीं?' जिसके बाद रिंकू कहते हैं 'पूछना तो पड़ेगा ना जी!' रिंकू के कहने के बाद जब कुलदीप प्रतिक्रिया देते हैं तो वे कहते हैं कि, 'गरम हो रहे हो आप!' वीडियो पर दोनों भारतीय क्रिकेटरों की मस्ती यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। 

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन 

इस वीडियो को सोशल मीडिया लाखों यूजर्स ने देखा और पसंद किया है। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने लिखा कि, 'ब्रिटैनिया वालों से पूछ कर बताता हूं।' इस पर एक यूजर ने लिखा है कि, 'ट्रेंड विनर।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'मस्त है जी दिल जीत लिया आप लोगों ने।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'एयरपोर्ट पर पूछना तो पड़ता है ना जी!'चौथे यूजर ने लिखा कि, 'बिस्कुट का पैकेट 50 का है जी।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, '10 वाली ओमान टीम को कैसे आउट करना है जी?'

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें-
हे भगवान! JCB से भंडारे की दाल बनाने लगे ये लोग, Viral Video देख सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

भारतीय ट्रेनों की हाइजीन और शाकाहारी खाने की फैन हुई विदेशी इंफ्लुएंसर, लाखों यूजर्स को पसंद आया Viral Video
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement