Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हुआ ऑनलाइन रिसेप्शन, दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी पर बैठे मां-बाप; देखें वीडियो

IndiGo की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हुआ ऑनलाइन रिसेप्शन, दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी पर बैठे मां-बाप; देखें वीडियो

कर्नाटक के हुबली में अनोखी घटना घटी है। यहां बिना दूल्हा-दुल्हन के ही शादी का रिसेप्शन हो गया। दूल्हा-दुल्हन इस रिसेप्शन में प्रोजेक्टर के जरिए ही शामिल हो पाए। शहर में यह डिजिटल रिसेप्शन काफी चर्चा में है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Khushbu Rawal Published : Dec 05, 2025 12:02 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 12:08 pm IST
दूल्हा दुल्हन...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दूल्हा दुल्हन भुवनेश्वर से ऑनलाइन जुड़े।

कर्नाटक के हुबली में नए शादीशुदा जोड़े का रिसेप्शन था लेकिन दुल्हन के माता-पिता बेटी और दामाद की जगह रिसेप्शन में बैठे और इसके पीछे कारण था- इंडिगो की फ्लाइट का कैंसिल होना। दरअसल, हुबली की मेधा क्षीर सागर और भुवनेश्वर के संगम दास जो कि बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं,  ने 23 नवंबर को भुवनेश्वर में शादी रचाई। इसके बाद दुल्हन के होमटाउन हुबली में बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। दुल्हन के परिवार ने हुबली के गुजरात भवन में इसके लिए सारी तैयारियां कर ली थीं।

भुवनेश्वर से ऑनलाइन जुड़े दूल्हा-दुल्हन

दूल्हा-दुल्हन ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर वहां से हुबली के लिए फ्लाइट बुक की थी। कुछ रिश्तेदारों ने भुवनेश्वर से मुंबई और वहां से हुबली के लिए फ्लाइट बुक की थी लेकिन फ्लाइट 2 दिसंबर को सुबह 9 बजे से अगले दिन 3 दिसंबर सुबह 4-5 बजे तक लेट थी। फिर अचानक, 3 दिसंबर की सुबह फ्लाइट कैंसिल हो गई। इसकी वजह से मेधा और संगम समय पर हुबली नहीं पहुंच पाए। दोनों भुवनेश्वर से ही ऑनलाइन रिसेप्शन में जुड़े। हुबली में मेधा के माता-पिता दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी पर बैठे, जिसके बाद रिसेप्शन ऑनलाइन (वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए) सम्पन्न हुआ।

online reception

Image Source : REPORTER INPUT
मेधा क्षीर सागर और संगम दास।

भावुक हुई दुल्हन की मां 

दुल्हन की मां ने बताया, ''23 नवंबर को शादी हुई थी और सब कुछ ठीक रहा। हमने 2 और 3 दिसंबर को यहां रिसेप्शन रखा था। इसके लिए सभी को इनवाइट किया गया था। हमारे सभी रिश्तेदार हमारे होमटाउन से आए थे लेकिन अचानक सुबह करीब 4 बजे हमें पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है। हमने बहुत इंतजार किया, इस उम्मीद में कि वे किसी तरह आ पाएंगे। लेकिन वे नहीं आ पाए।''

आगे उन्होंने कहा, ''हमें बहुत बुरा लगा और हम दुखी थे लेकिन क्योंकि हमने पहले ही सभी को इनवाइट कर लिया था, इसलिए सिचुएशन को मैनेज करना था और यह पक्का करना था कि सब कुछ ठीक से हो। सभी से बात करने के बाद हमने एक स्क्रीन का इंतजाम किया और रिसेप्शन ऑनलाइन किया, जिसमें वे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे थे।''

दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें रद्द

बता दें कि मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई हवाई अड्डों पर शुक्रवार सुबह भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का संकट और गहरा गया। सैकड़ों यात्री घंटों से टर्मिनल पर फंसे हैं। किसी की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, तो कोई अपने बच्चे के स्कूल प्रोग्राम से चूक गया। हालात यह हैं कि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस ने टिकटों के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। 

दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें शुक्रवार मध्यरात्रि तक रद्द कर दी गई हैं, यह जानकारी हवाई अड्डा ऑपरेटर DIAL ने दी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि पहले ही कर लें और यात्रा में होने वाली असुविधाओं के लिए तैयार रहें।

देखें वीडियो-

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement