Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमतें सुनकर दिमाग की नसें हिल जाएंगी, Viral Post पर मच गया बवाल

पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमतें सुनकर दिमाग की नसें हिल जाएंगी, Viral Post पर मच गया बवाल

iPhone 17 Price in Pakistan: भारत में iPhone 17 खरीदने के लिए स्टोर्स के बाहर उत्साहित लोगों की कतार लगी हुई है। मगर, पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमतों ने कोहराम मचाया हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:

Written By: Shaswat Gupta
Published : Sep 21, 2025 06:47 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 06:47 pm IST
iphone 17 price in Pakistan, iphone 17 pro price in Pakistan, iphone 17 pro max price in Pakistan, i- India TV Hindi
Image Source : APPLE पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमतें।

iPhone 17 Price in Pakistan: Apple ने दुनिया भर की टेक इंडस्ट्रीज को अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज के फीचर्स और उनकी कीमतें रिवील कर चौंका दिया है। एक ओर मुंबई के BKC और दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर्स के बाहर iPhone 17 खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी आवाम iPhone 17 के दाम सुनकर सकते में है। दरअसल, हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें पाकिस्तान में iPhone 17 लाइनअप की चौंका देने वाली कीमतों का खुलासा हुआ। इन कीमतों को सुनने के बाद सीमा पार के यूजर्स ने लखटकिया iPhone 17 पर मिली—जुली प्रतिक्रियाएं दीं। 

वायरल पोस्ट में चौंकाने वाला खुलासा 

एक्स पर @TimesAlgebraIND नामक हैंडल से पोस्ट शेयर की गई। इसमें iPhone 17 को 365,280 पाकिस्तानी रुपये, iPhone 17 Air को 483,680 रुपये, iPhone 17 Pro को 531,680 रुपये और iPhone 17 Pro Max को 573,999 रुपये का बताया गया है। हालांकि, जब इन कीमतों को Apple पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया तो नतीजा थोड़ा अलग नजर आया। 

Apple पाकिस्तान की वेबसाइट पर कीमतें  

Apple पाकिस्तान की वेबसाइट पर iPhone 17 की कीमत 325,000 से 445,500 पाकिस्तानी रुपये, जबकि iPhone Air की कीमत 398,500 से 536,500 रुपये के बीच है। वहीं, iPhone 17 Pro की कीमत वैरिएंट के आधार पर 440,500 से 748,500 रुपये के बीच रखी गई है।  

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं 

इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि, 'ये पाकिस्तानी खुद को बेच कर भी नहीं खरीद पाएंगे....।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'फोन के रेट या फ्लैट्स के दाम?' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'क्या वे आईफोन कवर खरीदने में सक्षम हैं?' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'ये लोग नहीं ले पाएंगे विदेशी फंड लेना होगा इन्हें।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'इतने में तो हमारे यहाँ एक छोटी गाड़ी आ जाए, या फिर किसी का एक किडनी का ऑपरेशन फ्री में हो जाए।'

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें -

iPhone और Samsung के मोबाइल 2050 में कैसे दिखेंगे, लेटेस्ट डिजाइन का मजेदार Video देख मौज आ जाएगी
 

iPhone Ringtone Meme: ढोलक-मंजीरे से शख्स ने बना दी iPhone की देसी Ringtone, सुनते ही झूमने लगेंगे आप, Viral Video
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement