Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Anxiety का इलाज थप्पड़ कब से हो गया भाई! प्लेन में पैसेंजर को आया पैनिक अटैक तो दूसरे यात्री ने रसीद दिया तमाचा

Anxiety का इलाज थप्पड़ कब से हो गया भाई! प्लेन में पैसेंजर को आया पैनिक अटैक तो दूसरे यात्री ने रसीद दिया तमाचा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति को पैनिक अटैक आ गया। जिसके बाद एक दूसरे यात्री ने उसकी मदद करने के बजाय उसे जोर का एक थप्पड़ रसीद दिया।

Reported By : Rajesh Kumar Written By : Pankaj Yadav Published : Aug 01, 2025 09:14 pm IST, Updated : Aug 01, 2025 09:17 pm IST
प्लेन में मचा हंगामा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT प्लेन में मचा हंगामा

आज के दौर में, जब लोग हवाई जहाज में उड़ान भरते हैं, तो उम्मीद होती है कि वे बादलों के बीच थोड़ा सुकून और आराम पाएंगे। लेकिन इंडिगो की मुंबई-कोलकाता उड़ान में एक ऐसा तमाशा हुआ कि सुकून तो दूर, मामला थप्पड़ तक जा पहुंचा। दरअसल, प्लेन में एक यात्री को पैनिक अटैक हुआ, और दूसरा यात्री इतना "परेशान" हो गया कि उसने सीधे थप्पड़ जड़ दिया। जिसे एक प्लेन में बैठे अन्य यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पैनिक अटैक आने पर दूसरे यात्री ने मारा थप्पड़

मामला यूं है कि, एक यात्री को बोर्डिंग के तुरंत बाद पैनिक अटैक हुआ। केबिन क्रू तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचा, लेकिन पास की सीट पर बैठे एक "महानुभाव" को शायद ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने बिना देर किए, उस यात्री को एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। अब भई, पैनिक अटैक का इलाज अगर थप्पड़ होता, तो शायद अस्पतालों में डॉक्टरों की जगह "थप्पड़बाज" नियुक्त किए जाते।

यात्री को बोर्डिंग के तुरंत बाद पैनिक अटैक हुआ

वीडियो में पैनिक अटैक आए यात्री को दूसरे यात्री द्वारा थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यात्री को थप्पड़ पड़ते ही प्लेन के क्रू मेंबर तुरंत बीच-बचाव के लिए आते हैं और अचेत यात्री को संभालते हुए प्लेन में आगे ले जाते हैं। वीडियो में क्रू मेंबर्स  को "सर, ऐसा मत कीजिए" कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्रू मेंबर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और कहा, "सर, ऐसा मत कीजिए।" वहीं, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक अन्य यात्री ने भी अपनी आवाज बुलंद की और कहा, "आपने उसे क्यों मारा?" जवाब में थप्पड़बाज महोदय ने तर्क दिया, "हम सबको इसकी वजह से परेशानी हो रही है।" अरे भाई, परेशानी तो सबको हो रही थी, लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि हर कोई थप्पड़ मारने लगे? उस यात्री ने तुरंत क्रू से पानी मांगकर इंसानियत का परिचय दिया और कहा, "उन्हें पैनिक अटैक हो रहा है, कृपया पानी लाइए।"

थप्पड़बाज शख्स को किया गया पुलिस के हवाले

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, जिस यात्री को थप्पड़ मारा गया, वह मानसिक रूप से अस्थिर था। केबिन क्रू ने उचित मेडिकल सपोर्ट उपलब्ध कराते हुए आगे की कार्रवाई की। थप्पड़ कांड वाली यह घटना मुंबई से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E 138 में हुई। जिस व्यक्ति ने थप्पड़ मारा, उसे सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने पुलिस के हवाले कर दिया और उसके बाद उचित कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले पर इंडिगो का रुख

इंडिगो ने इस घटना पर अपनी सफाई दी और कहा, "हमारी उड़ान में हुई इस झड़प की घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ऐसा व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है।" एयरलाइन ने बताया कि "अनियंत्रित" यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया और सभी नियामक संस्थाओं को सूचित कर दिया गया है। पायलट ने भी बिना देर किए उस यात्री को विमान से उतरने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें:

बाइक की टंकी पर लेटी गर्लफ्रेंड, खुल्लम-खुल्ला चलता रहा रोमांस, अश्लील हरकतें करता कपल कैमरे में हुआ कैद

नशे-नशे में कार पर मारी लात, जब अंदर से निकली पुलिस तो आया होश, दुम दबाकर शख्स ने पकड़ी पतली गली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement