बाइक पर रोमांस का ट्रेंड इस वक्त जोरों पर है। आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो खूब वायरल होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जहां एक शख्स अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी पर लेटाकर उसके साथ रोमांस करता नजर आया। यह घटना पुणे के सातारा से शिंदे वाडी कात्रज टनल के बीच की बताई जा रही है, जिसे एक अन्य बाइक सवार ने रिकॉर्ड किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग इस कपल पर समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइक की टंकी पर प्रेमिका को बैठाकर किया रोमांस
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक मोटरसाइकिल चला रहा है, जबकि उसकी प्रेमिका बाइक की टंकी पर लेटी हुई है। दोनों बिना हेलमेट के भी नजर आ रहे हैं। शख्स तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है। जो न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी और अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा है। वीडियो में युवती के बाइक की टंकी पर लेटे कभी अपने प्रेमी को गले लगा रही तो कभी उसे किस करते दिख रही है। वीडियो में दोनों की आपत्तिजनक हरकतें साफ तौर पर दिख रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरी-खरी
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोगों में भारी गुस्सा भी देखा जा रहा है। वीडियो को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, "सोशल मीडिया रील्स का जुनून लोगों को जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर कर रहा है। एक अन्य यूजर ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। लोगों का कहना है कि ऐसी हरकतें न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देती हैं।
(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
अजगर के साथ ले रहा था सेल्फी, सांप ने तुरंत ही दे दिया Love Bite
मां की गोद में सोए नन्हे गजराज, Video देख दिल को मिलेगा एक अलग ही सुकून