Saturday, April 27, 2024
Advertisement

AIIMS ICU में भर्ती दादी-अम्मा को बर्दाश्त नहीं हुई तलब तो बेड पर ही सुलगा ली बीड़ी, देखें ये Video

सोशल मीडिया पर पटना एम्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला को आईसीयू के बेड पर ही बीड़ी पीते देखा गया।

Pankaj Yadav Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: February 11, 2024 18:51 IST
बीड़ी पीते हुए दादी।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बीड़ी पीते हुए दादी।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी बीड़ी पीते हुए नजर आ रही हैं। बीड़ी पी रही है वह बड़ी बात नहीं है लेकिन कहां पी रही है वह बहुत बड़ी बात है। दरअसल, दादी अम्मा पटना के AIIMS ICU में भर्ती थी। तभी उन्हें अचानक बीड़ी पीने की तलब उठी। दादी से बर्दाश्त नहीं हुआ और आखिरकार उन्होंने अस्पताल में ICU के बिस्तर पर ही बीड़ी सुलगा ली। वायरल वीडियो में पटना एम्स लिखा हुआ है और वीडियो में दिख रहा है कि आईसीयू में एडमिट एक बुजुर्ग महिला बेड पर बैठे-बैठे बीड़ी पी रही है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता। मगर, सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

ICU में बीड़ी पीते हुए नजर आईं दादी

वीडियो में बुजुर्ग महिला को हॉस्पिटल के अंदर आईसीयू वार्ड में बीड़ी पीते देख उसके परिजन और मेडिकल स्टाफ हैरान हो जाते है। दादी बड़े ही आराम से बीड़ी की कश ले रही है। जब दादी के घर वाले उन्हें बीड़ी पीने से मना करते है तो वह बीड़ी को फेंकने की बात कहती है लेकिन वह फिर भी बीड़ी का कश लेते रहती हैं। फिर कुछ देर बाद दादी बेड के किनारे ही बीड़ी को रगड़कर बुझा देती हैं। इस पूरे मामले का वीडियो दादी के परिजनों में से ही किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर दादी के मजे ले रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि भले जान चली जाए लेकिन बीड़ी कभी न छूटे। कुछ लोगों ने कहा कि दादी के जीने का अंदाज ही अलग है। बीड़ी ही उनका जीवन है। वहीं, कुछ लोगों को दादी के इस हरकत को अस्पताल के लिए खतरनाक बता रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि बीड़ी ही दादी को पुनर्जीवन दे रहा है।

ये भी पढ़ें:

शख्स ने नौकरी के लिए भेजी रिज्यूम पर लगा दी बंदूक के साथ फोटो, फिर जो हुआ...

 

सात लाख माचिस की तीलियों से बनाया Eiffel Tower, एक गलती की वजह से गिनीज बुक ने नाम दर्ज करने से किया इनकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement