Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. रशियन गर्ल का दिल चुरा ले गए अघोरी बाबा, प्यार की चिंगारी जलते ही दोनों ने रचाई शादी, वायरल हो रही यह लव स्टोरी

रशियन गर्ल का दिल चुरा ले गए अघोरी बाबा, प्यार की चिंगारी जलते ही दोनों ने रचाई शादी, वायरल हो रही यह लव स्टोरी

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक रशियन गर्ल की लव स्टोरी खूब चर्चा में है। महाकुंभ घूमने आई यह लड़की एक अघोरी बाबा के प्यार में पड़ गई और उनसे शादी रचा ली।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 02, 2025 02:32 pm IST, Updated : Feb 02, 2025 02:32 pm IST
अघोरी बाबा के साथ रशियन गर्ल- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA अघोरी बाबा के साथ रशियन गर्ल

महाकुंभ 2025 में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मामले सामने आए। IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक, इन सब पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के कैमरे का फोकस रहा। इसी बीच शादियों की भी खबरे सामने आईं। जहां ग्रीक लड़की और दिल्ली के लड़के की शादी चर्चा में रही तो अब वहीं, ऐसा ही शादी का एक और मामला सामने आया है। जहां महाकुंभ में घूमने आई  एक रशियन महिला को अघोरी बाबा से प्यार हो गया और उन दोनों ने शादी रचा ली। दोनों की लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

अघोरी बाबा से हुआ प्यार और कर ली शादी

वीडियो में रशियन गर्ल ने बताया कि वह अघोरी बाबा के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह रूस से आकर भारत में ही बस गई और सनातन धर्म अपना ली। अघोरी बाबा से शादी की भी बात उस रशियन महिला ने कबूल की है। वीडियो में बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली एक लड़की जब महाकुंभ के मेले में प्रयागराज पहुंची, तब उसकी नजर इस अघोरी बाबा पर पड़ी और दोनों के बीच इश्क के फूल खिलने लगे। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने चटपट ब्याह भी कर लिया।

भगवान गणेश की भक्त है ये रशियन गर्ल

वीडियो में एक शख्स को लड़की का इंटरव्यू लेते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वह उस रशियन गर्ल से पूछता है कि क्या आपको हिंदू धर्म अच्छा लगता है और आपको इस धर्म में क्या पसंद है। इस पर जवाब देते हुए वह लड़की बोलती है कि वह भगवान गणेश की भक्त है। वहीं, जब अघोरी बाबा से उस शख्स ने पूछा कि क्या वह उनकी तपस्या में भंग डालती हैं, तो बाबा शर्माते हुए मुस्कुराने लगे। 

रशियन गर्ल ने अपनाया सनातन धर्म

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस रशियन गर्ल के पूरे शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और पीठ पर उसने भगवान गणेश की एक टैटू भी बनवाई है। साथ ही नीचे कुछ मंत्र भी उसने लिखवाए हैं।  बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली यह लड़की महाकुंभ मेले में प्रयागराज आई थी और वह सनातन धर्म से इस कदर प्रेरित हुई कि उसने भारत में ही रहने का मन बना लिया। अघोरी बाबा को वह लड़की अपना पति बताती है। फिलहाल सोशल मीडिया इस लड़की और अघोरी बाबा की यह लव स्टोरी खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rue_xyz नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

PHOTOS: महाकुंभ में हुई शादी, विदेशी लड़की ने दिल्ली के लड़के के साथ लिए 7 फेरे, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

महाकुंभ में कोल्डप्ले की धूम, गर्लफ्रेंड संग संगम नगरी पहुंचे क्रिस मार्टिन, लगा सकते हैं पावन डुबकी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement