Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. रशियन महिला ने चिम्पैंजी के साथ कर डाली ऐसी हरकत, Video वायरल होते ही लोगों ने लगा दी क्लास

रशियन महिला ने चिम्पैंजी के साथ कर डाली ऐसी हरकत, Video वायरल होते ही लोगों ने लगा दी क्लास

ऑरंगुटान का यह वीडियो हमें सोचने पर मजबूर करता है कि व्यूज और लाइक्स के चक्कर में लोग कितना नीचे गिर सकते हैं। लड़की का यह कांड बताता है कि संवेदनशीलता और इंसानियत से बड़ा कोई "वायरल कंटेंट" नहीं इसलिए हमें अपने आस-पास के जीव-जंतुओं पर दया दिखानी चाहिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 05, 2025 13:35 IST, Updated : Jul 05, 2025 13:35 IST
रूसी मुक्केबाज अनास्तासिया लुचकिना
Image Source : SOCIAL MEDIA रूसी मुक्केबाज अनास्तासिया लुचकिना

सोशल मीडिया पर रूस की एक महिला ने ऐसा कांड किया कि इंटरनेट पर खलबली मच गई। महिला का नाम अनास्तासिया लुचकिना बताया जा रहा है और वे पेशे से एक बॉक्सर है, अनास्तासिया फिलहाल 24 साल की हैं। दरअसल, हुआ यूं कि मैडम क्रीमिया के ताइगन सफारी पार्क गईं थीं और वहां एक मादा ऑरंगुटान, डाना, को देखकर उन्हें "व्यूज की भूख" लग गई। अब भूख मिटाने के लिए इन्होंने क्या किया? दरअसल, इन्होंने डाना को वेप थमा दिया! जी हां, वीडियो में अनास्तासिया पहले खुद बड़े स्टाइल में वेप खींचती हैं, फिर डाना को ऑफर करती हैं। वीडियो में डाना को कई बार वैप से कश लेते और धुआं छोड़ते देखा गया। 

महिला की इस हरकत के बाद बंदर पर क्या असर हुआ

बस, फिर क्या था? उस ऑरंगुटान की हालत बदल गई और उस पर नशे का असर होने लगा। इस घटना के बाद ऑरंगुटान के साथ कई समस्याएं होने लगीं। जैसे उसे भूख ना लगना, दूसरे लोगों से बातचीत ना करना और काफी सुस्त पड़े रहना। ताइगन सफारी पार्क के नियमों में जानवरों को छेड़ना, डराना, या उनके पिंजरों में कोई वस्तु डालना सख्त वर्जित है। लुचकिना ने इन नियमों का उल्लंघन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पार्क से प्रतिबंध और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, रूसी मुक्केबाजी महासंघ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उनके अनुशासनात्मक और नैतिक आयोग द्वारा लुचकिना के खिलाफ संभावित प्रतिबंधों पर विचार किया जा रहा है। उनके कोच, व्लादिमीर अकातोव (Vladimir Akatov), ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लुचकिना धूम्रपान करती हैं, और वह इस मामले पर उनकी वापसी के बाद चर्चा करेंगे।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

24 वर्षीय लुचकिना ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद ही शेयर किया था। जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कई लोगों ने लुचकिना की इस हरकत को बेहद ही गैर-जिम्मेदाराना बताया। ल़ड़की का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उसके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो लुचकिना के लिए आजीवन कारावास या फिर उनके मुक्केबाजी करियर पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement