Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कैमरे के सामने आई सीमा हैदर की बहन, रोते हुए बोली - वह पहले भी भागी थी, अपनी अय्याशी के लिए कुछ भी कर सकती है

कैमरे के सामने आई सीमा हैदर की बहन, रोते हुए बोली - वह पहले भी भागी थी, अपनी अय्याशी के लिए कुछ भी कर सकती है

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के Youtube चैनल पर वीडियो के जरिए सीमा की बहन रीमा ने भारत सरकार से गुलाम हैदर के बच्चों की पाकिस्तान वापसी की अपील की है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 27, 2024 12:26 IST, Updated : Jul 27, 2024 12:26 IST
बुर्कानशी महिला खुद को सीमा की बहन रीमा बता रही है- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बुर्कानशी महिला खुद को सीमा की बहन रीमा बता रही है

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के Youtube चैनल पर एक बुर्कानशी महिला ने खुद को सीमा हैदर की बहन बताते हुए, सीमा को खूब खरी-खोटी सुनाई है। महिला ने अपना नाम रीमा बताया है। वीडियो में सीमा को गलत ठहराते हुए गुलाम हैदर का बचाव किया है और बताया है कि गुलाम हैदर सीमा को कभी नहीं मारता था और ना ही उसने सीमा हैदर से तलाक लिया है। सीमा पहले भी एक बार घर से भाग चुकी थी जिसके बाद गुलाम हैदर ने उससे शादी की और उसे अच्छे से अपने साथ रखा और आज वह कह रही है कि गुलाम हैदर उसे मारता था। सीमा ने आज तक कभी सच नहीं बोला। वह हमेशा झूठ बोलती है। 

सीमा की बहन ने बच्चों की जान का बताया खतरा

इसके अलावा सीमा की बहन ने कहा कि सीमा को उसका नया पति मारता है और उसके बच्चों को भी मारता है। वह उन बच्चों को नहीं छोड़ेगा। बच्चे काफी डरे और सहमे रहते हैं। सीमा नाच कर के उनका घर चलाती है और अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी नचाते हुए वीडियो बनाती है। अगर सचिन और उसके घर वाले अच्छे होते तो बच्चों से कभी वीडियो नहीं बनवाते और ना ही उन्हें नचाकर पैसे कमाते। सीमा की बहन ने यह भी कहा कि सीमा ने उन चार बच्चों को बस पैदा किया है, खर्चा गुलाम हैदर देता था। उन्होंने ही उनलोगों को पालकर इतना बड़ा किया है। हमारे अब्बू ने उन बच्चों की परवरिश की थी और जब वह मर गए तो सीमा ने अपनी गंदी हरकत दिखाई और उन बच्चों को लेकर अपने आशिक के साथ भाग गई। हमारे बच्चे हमें वापस मिलने चाहिए। हमारे बच्चे वहां पर सड़ रहे हैं। 

भारत सरकार से की अपील

सीमा की बहन ने भारत सरकार से अपील की है कि भले ही सीमा को वहां पर रख लिया जाए लेकिन हमारे बच्चों को हमें सौंप दिया जाए। खुदा के लिए हमारी मदद की जाए। सीमा के वजह से यहां हमारी खूब बदनामी हो रही है। हमें वीडियो नहीं बनाना चाहिए लेकिन तुमने हमें वीडियो पर आने के लिए मजबूर कर दिया। इसके साथ ही सीमा की बहन ने बताया कि सीमा अपनी अय्याशी के लिए कुछ भी कर सकती है।  उसको कुछ नहीं चाहिए, उसको सिर्फ अय्याशी चाहिए, पैसा चाहिए, मेकअप चाहिए उसको वीडियो बनानी है, सारी दुनिया को दिखानी है, नाचकर पैसे कमाना है और बेरोजगार पति और उसके घरवालों को बैठे-बैठे खिलाना है। उसका उन बच्चों से कोई ताल्लुक नहीं है, वे लोग उन बच्चों को वहां मार डालेंगे। मैं हाथ जोड़ती हूं थोड़े से व्यूज और लाइक्स के लिए कम से कम बच्चों का तो तमाशा मत बनाओ।

गुलाम हैदर लगातार भारत सरकार से अपने बच्चों की मांग कर रहा

वीडियो में सीमा की बहन ने सीमा के वकील AP सिंह को भी खूब बुरा-भला कहा है और सीमा को बोला है कि अगर मैं झूठी हूं तो सीमा मेरे सामने आए और मुझसे बात करे, मैं उसका एक-एक सच दुनिया के सामने लाकर रख दूंगी। सीमा तुमने हमारे खानदान का नाम बदनाम कर दिया है। आज हमारे घर वालों को सब ताने मारते हैं कि तुम्हारी लड़की एक बार फिर से किसी और के साथ भाग गई। तुम कैसी मां हो, तु्म्हारी जैसी घटिया औरत आज तक किसी ने नहीं देखा। इसके अलावा सीमा की बहन ने सचिन को भी चेतावनी दी है कि अगर आज के बाद तुमने उन बच्चों को हाथ लगाया तो फिर देखना तुम्हारा क्या होगा। आपको बता दें कि इन दिनों सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रह रहा है और वह हर दिन यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर भारत सरकार से अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील कर रहा है। उसने एक भारतीय वकील के जरिए स्थानीय अदालत में मुकदमा भी दायर करवाया है।

ये भी पढ़ें:

100% इनकम टैक्स कैसे बचाएं, शख्स ने दिया फाड़ू Idea, Video देख हिल गया लोगों का दिमाग

Video: डिलीवरी बॉय खा रहा था कस्टमर का खाना, पकड़ा गया तो बोला- जाओ जो करना है कर लो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement