सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप जब भी सर्फिंग करने जाएंगे आपको ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जो उस समय वायरल हो रहे होते हैं। इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर हो या फेसबुक हो, हर जगह ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जो वायरल हो रहे होते हैं। किसी वीडियो में कोई अपना टैलेंट दिखाता नजर आता है तो किसी वीडियो में फालतू बात पर लड़ते हुए लोग नजर आते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है मगर इसमें कुछ अलग देखने को मिलेगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी सड़क का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सांड सड़क पर खड़ा है। उसके पास से एक वैन निकल जाती है। इसके बाद वहां एक बाइक सवार शख्स नजर आता है। उसे देखते ही सांड उसकी तरफ तेजी से दौड़ता है और उस पर हमला कर देता है। शख्स सांड के हमले को भांप लेता है और तुरंत बाइक को सड़क पर ही छोड़कर वहां से हट जाता है। इसी कारण वह बच जाता है मगर सांड काफी समय तक शख्स की बाइक के ऊपर ही बैठा रहता है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई मगर वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @MojClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बताओ सांड को गुस्सा क्यों आया?' वीडियो के देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- बिना वजह हॉर्न मार रहा होगा इसलिए। दूसरे यूजर ने लिखा- टांग टूट गई होगी। तीसरे यूजर ने लिखा- बच गया भाई मोटरसाइकिल वाला नहीं तो कचूमर निकाल देता। वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई ये बहुत भयानक चीज है, सांड उस बंदे को आराम से गिरा देता, जान जाने की भी नौबत आ सकती थी।
ये भी पढ़ें-
शहद असली है या नकली? पता करने के लिए शख्स ने बताई यह निंजा टेक्निक, देखें ये वायरल Video