Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. देश तो आजाद हो गया लेकिन इस बच्चे के मुंह से Happy Independence Day आजाद नहीं हो पाया, Video देख खिलखिला उठेंगे आप

देश तो आजाद हो गया लेकिन इस बच्चे के मुंह से Happy Independence Day आजाद नहीं हो पाया, Video देख खिलखिला उठेंगे आप

स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच की तैयारी कर रहे एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों की हंसी छूट गई और लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स कर खूब मजे लिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 15, 2025 12:56 pm IST, Updated : Aug 15, 2025 12:56 pm IST
Happy Independence Day बोलने की कोशिश करता बच्चा- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@LOG.KYA.KAHENGE Happy Independence Day बोलने की कोशिश करता बच्चा

आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और विभिन्न संस्थानों में देशभक्ति से भरे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां बच्चे अपनी स्पीच, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते नजर आते हैं। ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच एक मासूम बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह "हैप्पी इंडिपेंडेंस डे" बोलने की प्रैक्टिस करता नजर आ रहा है। लेकिन उसकी जुबान से यह शब्द ठीक से नहीं निकल पाए, लेकिन उसकी मासूम कोशिश और तैयारी के उत्साह ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

स्पीच की तैयारी कर रहे बच्चे का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटा सा बच्चा स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अपनी स्पीच की तैयारी कर रहा था। वीडियो में बच्चा बार-बार "हैप्पी इंडिपेंडेंस डे" बोलने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान उसकी जुबान लड़खड़ा जाती है और वह ठीक से बोल नहीं पाता। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा Happy Independence Day बोलने की जगह 'हैप्पी अंडस पंडस' बोले जा रहा है। वह इसे बोलने की कई बार कोशिश करता है लेकिन उसके मुंह से बार-बार Happy Independence Day की जगह 'हैप्पी अंडस पंडस' ही निकल रहा है। उसकी यह कोशिश इतनी प्यारी और दिल छू लेने वाली है कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बच्चे की मासूमियत और देशभक्ति का जज्बा देख लोगों ने इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसाया। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट कर बच्चे का खूब मजाक उड़ाया। जबकि कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर बच्चे की तारीफ भी की।

लोगों ने बच्चे का खूब मजाक उड़ाया

बच्चे के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @log.kya.kahenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। जिन्हें पढ़कर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाई कोशिश जारी रख, अगले साल तक बोल लेगा।" दूसरे ने लिखा, "जब तक ये Happy Independence Day बोलना सीखेगा, तब तक Republic Day आ जाएगा।" तीसरे ने लिखा, "भाई तू रहने दे यार हम समझ गए।"

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

पास जाकर फोटो क्लिक कर रहा था शख्स, गुस्साए हाथी ने दौड़ाकर रौंदा, Video देख निकल जाएगी आपकी चीख

स्कूल में था Pet Day, बच्चे अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर पहुंचे, एक बच्चा जो ले आया वह देख सबकी फटी रह गईं आंखें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement