
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी तरह-तरह के वीडियो और फोटो आते ही रहते होंगे। उन्हीं सब में कुछ वायरल भी होते हैं। कभी वायरल वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर करता है तो कभी लोगों वायरल वीडियो देखकर क्रोधित हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फोटो भी वायरल होते हैं जो लोगों को हैरान और हंसी दोनों के लिए मजबूर कर देते हैं। आपने भी ऐसे कई वायरल पोस्ट देखे होंगे और अब एक और देखने का समय आ गया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स नदी के किनारे ऊंचाई पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो बनाना चाहता था। इसलिए उसने पहले अपनी पत्नी को समझाया कि उसे क्या करना होगा और कैसे बैठना होगा। वो सफल हो जाता है और फिर उसका पति एक्सरसाइज करने के लिए जाता है और महिला अपने पति को पैरों पर बैठती है। मगर महिला से सही से बैलेंस नहीं बना या फिर उसका वजन काफी कम था जिसके कारण दोनों ही पानी में नीचे गिर जाते हैं। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @riyapathak123 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पत्नी पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर लिया भाई ने।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 99 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद की सारे लोगों ने हंसने वाली रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लोडेड बंदूक लिए खड़े थे 7 और 9 साल के बच्चे, पुलिस ने इस तरह मामले को किया हैंडल
मार्केट में आए नए इंडिकेटर का स्वागत करो, Video देख आपको भी आ जाएगी हंसी