
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अतरंगी है क्योंकि यहां तमाम अनोखी और अतरंगी चीजें देखने को मिलती रहती हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक ऐसे पोस्ट देखे होंगे और उसमें से कुछ तो वायरल भी होते हैं। जुगाड़, स्टंट, लड़ाई तो सोशल मीडिया पर सबसे कॉमन पोस्ट हैं लेकिन उनके अलवा कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर उनकी कैटेगरी तो नहीं पता चलती मगर हंसी जरूर आती है। अभी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो कुछ ऐसा ही है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा साइकिल चला रहा है। अब जब किसी को लेफ्ट या फिर राइट मुड़ना होता है तो कार और बाइक वाले तो उसमें दिए गए इंडिकेटर को चालू कर देते हैं लेकिन साइकिल वाला बेचारा क्या करे। इसलिए उसने अपना खुद का अनोखा इंडिकेटर बनाया। वायरल वीडियो में नजर आता है कि वो आदमी अपने बाएं हाथ को हवा में उठाता है और उससे इशारा करता है कि उसे लेफ्ट जाना है। वो इशारा बहुत ही अनोखी तरीके से करता है इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नया इंडिकेटर सिस्टम अपडेट हो गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 79 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेस्ट लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे ट्रैफिक सेंस के लिए नोबल प्राइज दिया जाना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- डाइनैमिक स्वाइप इंडिकेटर।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इन दोनों के 36 नहीं 38 गुण मिलते होंगे तभी तो हो रहा है ऐसा क्लेश, Video देख आएगी हंसी