
दिन में 3-4 बार तो हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताता ही होगा। लोगों के पास जब फ्री टाइम हो या फिर जब वो बोर रहे हो, वो सोशल मीडिया की गलियों में अपना मन बहलाने आ ही जाते होंगे। यहां हर एक स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिलता है। कभी-कभी तो कुछ ऐसे भी पोस्ट नजर आते हैं जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे वीडियो नजर आते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूटी से कहीं जा रही थी तो वो ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई है। उसके पीछे उसकी दोस्त भी बैठी हुई है। दोनों ने हेलमेट भी पहना हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर क्यों वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल स्कूटी चलाने वाली लड़की के पैर में खुजली होती है तो वो स्लीपर से पैर निकालती है और दूसरे पैर से खुजाने लगती है। इसके बाद सिग्नल ग्रीन होता है और वो दोनों पैर के चप्पल को वहीं छोड़कर चली जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर smile_connection_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कई सारे यूजर्स ने अपने कमेंट्स के जरिए मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा- ब्रेक तो सिग्नल पर ही रह गए। दूसरे यूजर ने लिखा- रोड का माल सस्ते में ले लो। तीसरे यूजर ने लिखा- मैडम जी अपना ब्रेक भूल गई। चौथे यूजर ने लिखा- पापा की परी चप्पल खोल उड़ी। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भाई के विचार कुछ ज्यादा ही खुले हैं, वायरल फोटो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
इसे कहते हैं दूल्हे को दुल्हन प्यारी बाराती को खाना प्यारा, आप भी देखें वायरल Video