Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बर्दवान में देसी बम फटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में तनाव

चुनाव से कुछ दिन पहले हुए इस बम धमाके के कारण इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। जहां यह बम विस्फोट हुआ, वहां हर रोज बच्चे खेलते थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 22, 2021 17:21 IST
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बर्दवान में देसी बम फटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में तनाव- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बर्दवान में देसी बम फटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में तनाव

बर्दवान (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के बर्दवान में देसी बम का धमाका हुआ, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे बर्दवान शहर के सुभाषपल्ली इलाके में धमाका हुआ। धमाके में मारे गए बच्चे की उम्र सात साल थी।

बर्दवान के इंस्पेक्टर पिंटू साहा ने बताया कि शेख अफरोज (7) और शेख इब्राहिम (9) अपने घर के पास खेल रहे थे। तभी वे एक थैले से टकरा गए, जिसमें देसी बम रखे हुए थे और बम फट गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां शेख अफरोज को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शेख इब्राहिम का अस्पलात में इलाज चल रहा है। पिंटू साहा ने बताया कि 'घटना के बार में बम दस्ते को जानकारी दे दी गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है।' चुनाव से कुछ दिन पहले हुए इस बम धमाके के कारण इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। जहां यह बम विस्फोट हुआ, वहां हर रोज बच्चे खेलते थे।

मृतक शेख अफरोज के एक परिजन शेख फ़िरोज़ ने बताया कि इलाके के बच्चे रोज़ सुबह उस स्थान (जहां धमाका हुआ) पर खेलते हैं लेकिन आज केवल दो बच्चे बाहर थे।

(इनपुट- PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement