Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल के राज्यपाल ने दे दिया सख्त आदेश, बोले- 'सरकार रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराए'

बंगाल के राज्यपाल ने दे दिया सख्त आदेश, बोले- 'सरकार रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराए'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रामनवमी के त्योहार को लेकर राज्य सरकार को सख्त आदेश दिया है। उन्होंने सरकार से रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 03, 2025 03:52 pm IST, Updated : Apr 03, 2025 04:42 pm IST
राज्यपाल ने ममता सरकार को दिया सख्त आदेश।- India TV Hindi
Image Source : PTI राज्यपाल ने ममता सरकार को दिया सख्त आदेश।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को बड़ा आदेश जारी किया है। राज्यपाल ने कहा है कि सरकार रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाना सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए। इसके साथ राज्यपाल ने सरकार को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त बल तैनात करने को भी कहा है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

राज्यपाल ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल राजभवन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया- "यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्सव में किसी भी तरह से बाधा न आए, राज्यपाल ने राज्य सरकार को सख्त सलाह दी है कि वह पूरे राज्य में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार को यह सलाह भी दी गई है कि वह राज्य के किसी भी हिस्से में किसी भी अप्रिय घटना के बारे में राजभवन को तत्काल सूचित करे।’’

रामनवमी को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रामनवमी को लेकर राज्य के सभी समुदायों से बड़ी अपील की है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान दिए बिना रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को कहा है। सीएम ममता ने कहा- "मैं सभी समुदायों से रामनवमी के दौरान शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप किसी भी दंगे में शामिल न हों। याद रखें, यह उनकी योजना है। पश्चिम बंगाल में हम रामकृष्ण, विवेकानंद की शिक्षाओं का पालन करते हैं, न कि जुमला पार्टी की।"

पुलिस के प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- "याद रखें कि धर्म व्यक्ति का होता है, लेकिन त्योहार सभी के लिए होते हैं। सिख कृपाण लेकर रैलियां निकालते हैं - आप भी रैलियां निकाल सकते हैं, लेकिन आपको पुलिस के प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए और परेशानी नहीं पैदा करनी चाहिए।" बता दें कि रामनवमी आगामी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।

रामनवमी रैलियों में 1.5 करोड़ हिंदू भाग लेंगे- शुभेन्दु

वहीं, राज्य में भाजपा के प्रमुख नेता शुभेन्दु अधिकारी ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को पूरे बंगाल में आयोजित होने वाली रामनवमी की रैलियों में करीब 1.5 करोड़ हिंदू भाग लेंगे। शुभेन्दु ने एक रैली में हिंदुओं से आग्रह किया कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और शोभायात्राओं में शामिल होकर ‘जय श्रीराम’ के नारे को बुलंद करें। शुभेन्दु ने कहा- ‘‘रामनवमी के पवित्र दिन कम से कम डेढ़ करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे। कृपया घर पर बेकार न बैठें। अपनी ताकत दिखाएं। दिखाएं कि हिंदू एकजुट हैं। यह स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण और मां शारदा की धरती है। हम शांतिपूर्वक रामनवमी मनाएंगे।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने 25,752 शिक्षण और गैर शिक्षण नौकरियों को किया रद्द, सीएम ममता बनर्जी ने कही ये बात

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नौकरी खतरे में, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को दिया बड़ा झटका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement