
कनानसकीस (कनाडा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनानसकीस में G7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनानसकीस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर मेक्सिको की राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी।
मेक्सिको की राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत-मेक्सिको के मधुर एवं ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान मेक्सिको की राष्ट्रपति डॉ से मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने व्यापार, फार्मास्यूटिकल (दवा), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार में भारत-मेक्सिको सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए।’’ पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मेक्सिको द्वारा दिए गए समर्थन के लिए राष्ट्रपति शिनबाम को धन्यवाद दिया और उनको भारत आने का निमंत्रण दिया.
पीएम मोदी ने कही थी ये बात
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वह G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे। ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। बीते एक दशक में मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग पर दुनिया में मचा घमासान, अब पुतिन के सहयोगी ने दिया बड़ा बयानट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कहा- 'बिना शर्त सरेंडर करो, हमें पता है सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं'