Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कहा- 'बिना शर्त सरेंडर करो, हमें पता है सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं'

ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कहा- 'बिना शर्त सरेंडर करो, हमें पता है सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बिना किसी शर्त के सरेंडर करने को कहा है। ट्रंप ने ये भी साफ कर दिया है कि उन्हें पता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 17, 2025 22:15 IST, Updated : Jun 17, 2025 23:03 IST
donald trump iran israel war
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी।

इजरायल और ईरान के बीच जंग घातक होती जा रही है। इजरायल ने लगातार हमले कर के ईरान के दर्जनों सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को खत्म कर दिया है। इजरायली हमलों में ईरान के सैन्य ठिकानों को भी बड़े नुकसान की खबर है। ईरान ने भी लगातार मिसाइल हमलों के जरिए इजरायल के कई शहरों में तबाही मचाई है। वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी जारी की है। ट्रंप ने ईरान को बिना किसी शर्त के सरेंडर करने को कहा है। ट्रंप ने ये भी कह दिया है कि उन्हें पता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई कहां छिपे हुए हैं।

ईरान के आसमान पर हमारा कंट्रोल- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा- "ईरान के आसमान पर अब पूरी तरह से हमारा कंट्रोल है। ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य डिफेंस सिस्टम थे। हालांकि, इनकी तुलना अमेरिका द्वारा बनाए गए सामान से नहीं की जा सकती है। कोई भी इस काम को अमेरिका से बेहतर तरीके से नहीं कर सकता।"

खामेनेई को लेकर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें पता है कि अयातुल्ला खामेनेई कहां छिपे हुए हैं। ट्रंप  ने कहा- "हम अच्छी तरह से जानते हैं कि तथाकथित "सुप्रीम लीडर" कहां छिपे हुए हैं। वह एक आसान टारगेट हैं, लेकिन वहां सुरक्षित हैं। हम उन्हें खत्म नहीं करने जा रहे हैं। कम से कम अभी के लिए तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म हो रहा है। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

अब तक किसे कितना नुकसान?

इजरायल ने ईरान के एयर डिफेंस, हथियार भंडार जैसे कि मिसाइल लॉन्च सिस्टम, परमाणु ठिकानों, तेल डिपो समेत कई जगहों को तबाह कर दिया है। ईरान के कई शहरों में लगातार मिसाइल स्ट्राइक जारी है।ईरान ने दावा किया है कि इजरायल के हमले में उसके 224 नागरिकों की मौत हुई है और 1200 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि, ईरान ने ये नहीं बताया है कि इसमें कितने सैनिक शामिल हैं। वहीं, ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, हाईफा समेत कई शहरों को मिसाइल से निशाना बनाया है। ईरान के हमलों में अब तक इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा घायल हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- Israel Iran War:इजरायल के हमले में मारे गए 224 लोग, IAEA ने किया ईरान के भूमिगत "परमाणु स्थल" को बड़े नुकसान का दावा

Israel Iran War: ईरान ने इजरायल पर 370 मिसाइलों से किया बड़ा जवाबी हमला, 24 लोगों की मौत और 500 घायल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement