
Israel Iran War: ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर बड़ा जवाबी हमला बोला है। ईरानी सेना की ओर से इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर समेत अन्य अहम ठिकानों पर बड़ा हमला किया गया। ईरान की ओर से किए गए इस जवाबी हमले के दौरान इजरायल पर 370 से ज़्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे गए। ईरान के हमलों में अब तक इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा घायल हुए हैं। ईरान ने यह कार्रवाई अपने आर्मी चीफ अली शादमानी की इजरायल द्वारा हत्या किए जाने के बाद की है। यह इजरायल पर ईरान का अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
उत्तरी इजरायल में कई जगह हुए हमले
इजरायली सेना ने कहा कि मंगलवार को फिर से तेहरान ने उत्तरी इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया, जिससे विस्फोटों की आवाजें सुनीं गयी। उधर, ईरान की राजधानी में दुकानें बंद हैं और गैस के लिए कतारें लगी हैं। तेहरान का मुख्य इलाका मंगलवार सुबह से ही खाली होने लगा और कई दुकानें बंद रहीं। शहर का प्राचीन ‘ग्रैंड बाज़ार’ भी बंद रहा। ऐसा पहले सिर्फ़ सरकार विरोधी प्रदर्शनों या कोरोना वायरस महामारी के चरम पर रहने के दौरान ही हुआ था। तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति देखी गई। कई लोग कैस्पियन सागर क्षेत्र की ओर जाते दिखाई दिए।
तेहरान में पेट्रोल पंप पर कतारें, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
इजरायल की जवाबी कार्रवाई की को देखते हुए इधर तेहरान में पेट्रोल पंपों पर भी लंबी कतारें देखी गईं। संघर्ष जारी रहने के बीच प्राधिकारियों ने चिकित्सकों और नर्स की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। ईरान सरकार के अधिकारी लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सब कुछ नियंत्रण में है और उन्होंने जनता को इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया कि उन्हें क्या करना चाहिए। वहीं इजरायली सेना ने इस बीच तेहरान पर हमले में ईरान के शीर्ष जनरल अली शादमानी को मारने का दावा किया है। लेकिन ईरान ने जनरल की हत्या पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है। जनरल शादमानी को हाल ही में अर्द्धसैन्य बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड का हिस्सा खातम अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इसके बाद ही ईरान ने इजरायल पर हमले तेज कर दिए।
ट्रंप की चेतावनी पर भी ईरान गंभीर
इजरायल पर जवाबी हमला करने के बाद ईरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी को लेकर भी गंभीर है, जिसमें उन्होंने जी 7 शिखर सम्मेलन से रवाना होने के बाद कहा, ‘‘मैक्रों ने गलती से कहा है कि मैंने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम पर काम करने के लिए कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से समय से पहले विदा ली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गलत, उन्हें अंदाजा नहीं है कि मैं वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका निश्चित रूप से संघर्ष विराम से कोई लेना-देना नहीं है। यह उससे कहीं बड़ी बात है।’’ इस बीच, अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ राष्ट्रपति तथा उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। (भाषा)