Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. थाईलैंड में पेड़ से टकराई बस, 17 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

थाईलैंड में पेड़ से टकराई बस, 17 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक बस सड़क से फिसलकर एक पेड़ से टकरा गयी जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गये हैं जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 22, 2018 10:28 IST
bus accident- India TV Hindi
bus accident

बैंकाक: पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक बस सड़क से फिसलकर एक पेड़ से टकरा गयी जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गये हैं जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये हैं। अधिकारियों ने आज बताया कि हादसा कल शाम थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा प्रांत में हुआ। इस डबल डेकर बस से करीब 50 यात्री छुट्टियों के बाद घर लौट रहे थे।

प्रांत की आपात मेडिकल सेवा के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘‘फिलहाल 17 लोग मारे गये हैं जबकि 33 लोग घायल हैं।’’ स्थानीय मीडिया में आयी हादसे की तस्वीरों में बस का एक हिस्सा वहीं पड़ा हुआ दिख रहा है और अधिकारी वहीं शवों के पास खड़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि घायलों में से करीब 10 की हालत गंभीर है। उनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रांत के आपदा निरोध विभाग के प्रमुख ने बताया कि नीचे की ओर उतर रही बस पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे बस फिसलती हुई एक पेड़ से जा टकरायी। उन्होंने कहा, ‘‘बस दो हिस्सों में बंट गयी थी।’’ एक अन्य अधिकारी का कहना है, ऐसा लगता है कि बस की ब्रेक फेस हो गयी थी।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement