Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में एक स्कूल की इमारत पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 32 हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। बांग्लादेश में हादसे का शिकार हुआ विमान चीन में बना था। चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में सोमवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद वह ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया था।
यूनुस सरकार पर भड़के लोग
सोमवार को हुए विमान हादसे के बाद मंगलवार को हजारों छात्रों ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया था और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और हताहतों की “सटीक” जानकारी देने की मांग की था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार हताहतों की वास्तविक संख्या छुपा रही है।
समिति का किया गया गठन
बुधवार को, एक ओर झुलसे हुए कई लोग राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर माइलस्टोन स्कूल के अधिकारियों ने मृतकों की सही संख्या, घायल छात्रों एवं शिक्षकों की तादाद का पता लगाने के लिए समिति गठित की। चिकित्सकों ने बताया कि नफी नाम क 9 वर्षीय लड़के ने रात में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी (एनआईबीपीएस) में दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। एनआईबीपीएस के सर्जन शावान बिन रहमान ने संवाददाताओं को बताया, "वह 95 प्रतिशत झुलसने के बावजूद दो दिन तक जीवित रहा और आधी रात के कुछ समय बाद उसने अंतिम सांस ली।"

घायलों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है इलाज
मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, कम से कम 69 लोगों का ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) समेत विभिन्न सरकारी व निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में उपचार किया जा रहा है, जिनमें अधिकतर नाबालिग और किशोर हैं। विमान हादसे के बाद बांग्लादेश में लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं। बच्चों की मौतों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हुआ नस्लीय हमला, हमलावरों ने दी गालियां; बुरी तरह पीटाIsrael Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, जानें अब क्या किया
तुर्किए ने दिखाई पावर, बना डाली हाइरसोनिक मिसाइल Tayfun Block-4; जानें इसकी खासियत