Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Imran Khan is a sex pervert: इमरान खान हैं सेक्स-ड्रग्स के आदी, पूर्व पत्नी रेहम खान का आरोप

Imran Khan is a sex pervert: इमरान खान हैं सेक्स-ड्रग्स के आदी, पूर्व पत्नी रेहम खान का आरोप

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की लिखी किताब ने चुनाव से पहले काफी सुर्खियां बटोरी थीं। किताब के मुताबिक- 'इमरान खान की ज़िंदगी सेक्स, ड्रग्स और रॉक एंड रोल से भरी हुई है। वे शादीशुदा होते हुए भी कई महिलाओं से संबंध रखते रहे हैं।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Updated : May 02, 2022 15:36 IST
इमरान खान हैं sex pervert- रेहम खान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO इमरान खान हैं sex pervert- रेहम खान

Highlights

  • 'सेक्स, ड्रग्स, रॉक एंड रोल के आदी इमरान'
  • 'इमरान खान को पुरुषों में भी दिलचस्पी'
  • 'इमरान खान को हैं कई नाजायज बच्चे'

Imran Khan is a sex pervert: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जब से अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए गए हैं, अपने विरोधियों पर काफी हमलावर हो गए हैं। मुल्तान में आयोजित एक रैली में संबोधन के दौरान इमरान खान ने शरीफ परिवार पर हमला बोला। इस दौरान अपनी दूसरी पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब के बारे में भी जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि शरीफ परिवार ने साल 2018 के आम चुनावों के दौरान मेरे खिलाफ किताब लिखने के लिए एक महिला को भुगतान किया था।

सेक्स, ड्रग्स, रॉक एंड रोल के आदी इमरान

बता दें, इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की लिखी किताब ने चुनाव से पहले काफी सुर्खियां बटोरी थीं। किताब के मुताबिक- 'इमरान खान की ज़िंदगी सेक्स, ड्रग्स और रॉक एंड रोल से भरी हुई है। वे शादीशुदा होते हुए भी कई महिलाओं से संबंध रखते रहे हैं। पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ अश्लील चैट करते थे। वे कोकिन भी लेते थे। इमरान ने राजनीति में आने के लिए अपनी छवि अच्छी और सच्ची बनाई, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।'

इमरान खान को पुरुषों में भी दिलचस्पी

रेहम खान ने किताब में लिखा है, 'इमरान खान पुरुषों में भी काफी दिलचस्पी रखते थे। इमरान के उनकी पार्टी के एक पुरुष सदस्य के साथ अंतरंग रिश्ते थे और वे उसके साथ रहा करते थे। उनके लिए यह शर्म की बात थी।'

इमरान खान को हैं कई नाजायज बच्चे

रेहम खान ने किताब में चौंकाने वाला दावा करते हुए लिखा है कि, 'इमरान ने उन्हें बताया था कि उनके कई नाजायज बच्चे हैं। जिनमें से कुछ भारत में भी हैं। रेहम ने लिखा है कि इमरान खान ने यह बात कथित तौर पर उनकी नाजायज बेटी टीरियन के बारे में बात करते हुए बतायी थी। 

इमरान खान बेहद अंधविश्वासी हैं

रेहम ने किताब में यह भी जिक्र किया है कि इमरान खान बेहद अंधविश्वासी हैं। वे अपने सारे फैसले एक पीर से पूछकर लेते थे और हर चीज का इल्जाम भी उन्हीं पर डाल देते थे। एक दिन उन्होंने इमरान को अपने पूरे शरीर पर काली दाल लगाते हुए देखा। पूछने पर इमरान ने कहा कि उनके पीर ने उनसे ऐसा करने को कहा है। 

हाथापाई, गाली-गलौज करते थे इमरान

किताब में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए रेहम खान ने लिखा है कि, 'वे इमरान से एक पत्रकार के तौर पर मिली थीं, लेकिन उन्हें हमेशा वो एक घमंडी और अड़ियल इंसान लगते थे। इमरान ने खुद उनसे बातचीत की शुरुआत की थी, लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही हमारे साथ हाथापाई और गाली-गलौज शुरू कर दी।' 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement