Friday, April 26, 2024
Advertisement

सेमी कंडक्टर आपूर्ति से लेकर AI के क्षेत्र में दुनिया की बड़ी ताकत बनेंगे भारत-अमेरिका और दक्षिण कोरिया, सहयोग पर सहमति

भारत ने सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे तकनीकी के माहिर देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। ताकि भारत को सेमीकंडक्टर का निर्यातक बनाया जा सके। इसके साथ ही एआइ और अन्य अहम क्षेत्रों में त्रिपक्षीय सहयोग से रफ्तार बढ़ाने का संकल्य लिया गया है।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: March 14, 2024 20:32 IST
प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो।

दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की बढ़ती मांग और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के दौर में भारत-अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने आपस में हाथ मिला लिया है। अपने तीनों देश मिलकर सेमीकंडक्टर से लेकर एआइ समेत अन्य क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाने को तैयार हैं। भारत-अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका की तिकड़ी देखकर चीन जैसे दुश्मनों का अभी से होश उड़ने लगा है। जून में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने एआइ और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत में बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया था। लिहाजा उसी दिशा में अब देश ने रफ्तार पकड़ी शुरू कर दी है। 

भारत, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता में सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कृत्रिम मेधा (एआई), महत्वपूर्ण खनिजों और सैन्य साजो-सामान का उत्पादन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा हुई। अमेरिका द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सियोल में हुई बैठक तीन देशों के बीच पहली ऐसी त्रिपक्षीय वार्ता थी। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि पिछले दिनों हुई बैठक में संवेदनशील प्रौद्योगिकी की रक्षा एवं क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी बनाने के उपायों के समन्वय के लिए प्रतिबद्धता जताई गई।

भारत-अमेरिका और दक्षिण कोरिया में सहयोग पर सहमति

बयान के अनुसार इस पहली त्रिपक्षीय प्रौद्योगिकी बैठक में, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और भारत ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला, दूरसंचार और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कृत्रिम मेधा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों को लेकर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। दूतावास ने कहा कि बैठक में फार्मा आपूर्ति श्रृंखला, रक्षा औद्योगिक विकास और उत्पादन, जैव प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

UN ने भी लगाई मोदी सरकार के विकास पर मुहर, भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के साथ लैंगिक असमानता सूचकांक हुआ बेहतर

भूटान का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर टोबगे पहुंचे भारत, चीन को सता रहा ये डर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement