Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran Disrupts Internet: ईरान ने इंटरनेट सेवा की बाधित, इमारत ढहने से हुई मौतों को लेकर विरोध दर्ज कर रहे लोग

Iran Disrupts Internet: ईरान ने इंटरनेट सेवा की बाधित, इमारत ढहने से हुई मौतों को लेकर विरोध दर्ज कर रहे लोग

Iran Disrupts Internet: अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि ईरान की सरकार अशांति के समय लगातार इस हथकंडे का इस्तेमाल करती है, जहां पर रेडियो और टेलीविजन पहले ही सरकार के नियंत्रण में है और पत्रकारों को गिरफ्तारी के भय का सामना करना पड़ता है।

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated : May 31, 2022 21:07 IST
Iran Disrupts Internet- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Iran Disrupts Internet

Highlights

  • बहुमंजिला इमारत गिरने से 34 लोगों की हुई मौत
  • जनता में पैदा हुई नाराजगी, कर रहे विरोध प्रदर्शन
  • विरोध छिपाने के लिए इंटरनेट सेवा की गई बाधित

Iran Disrupts Internet: ईरान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में एक बहुमंजिला इमारत गिरने से उसमें 34 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ईरान ने जनता में पैदा हुई नाराजगी और विरोध प्रदर्शनों को छिपाने के लिए इंटरनेट तक पहुंच बाधित कर दी है। यह दावा विशेषज्ञों ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बाधित होने से दक्षिण पश्चिम सूबा डिजिटल लिहाज से अलग-थलग हो गया है, पत्रकारों के लिए जमीन पर हो रही घटनाओं को सत्यापित करना मुश्किल हो रहा है, जबकि कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा नहीं कर पा रहे हैं।

अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि ईरान की सरकार अशांति के समय लगातार इस हथकंडे का इस्तेमाल करती है, जहां पर रेडियो और टेलीविजन पहले ही सरकार के नियंत्रण में है और पत्रकारों को गिरफ्तारी के भय का सामना करना पड़ता है। पश्चिम एशिया में डिजिटल सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले मियां समूह के अनुसंधानकर्ता अमीर रशिदी ने कहा कि ईरान के तेल संपन्न खुजेस्तान में इंटरनेट सेवा बाधित करने की प्रक्रिया इमारत गिरने से करीब एक हफ्ते पहले मई की शुरुआत में ही शुरू हो गई थी। 

 'इंटरनेट पर पाबंदी को और सख्ती से लागू किया गया'

उन्होंने बताया कि इस सूबे में नस्ली तौर पर अरब आबादी रहती है, जो लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगा रही है। यह डूबती अर्थव्यवस्था और खाद्यान्नों की बढ़ती कीमतों की वजह से प्रदर्शन का केंद्र रहा है। मियां समूह द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह मेट्रोपोल इमारत के गिरने के बाद इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी को और सख्ती से लागू किया गया। इस आपदा के बाद अबादान शहर में आक्रोश फैल गया और निवासी सरकार की कथित लापरवाही के खिलाफ रात को इमारत गिरने के स्थान पर जमा होकर प्रदर्शन करते हुए और इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। 

इस घटना का वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ अधिकारी धक्का मुक्की करते और प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस घटना में हताहतों और गिरफ्तारियों की संख्या स्पष्ट नहीं है। मियां समूह ने कहा कि इन प्रदर्शनों के जवाब में ईरानी अधिकारियों ने इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया और बाद में सख्त नियंत्रण के बाद सीमित पहुंच दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement