Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की आर्मी ने क्यों बनाया अपना जनरल, जानें पूरा मामला

थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की आर्मी ने क्यों बनाया अपना जनरल, जानें पूरा मामला

भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन दिनों नेपाल दौरे पर हैं। उन्होंने भारत-नेपाल के बीच संबंधों को गहरा करने को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इस दौरान नेपाल ने उन्हें परंपरा के तहत अपनी सेना के जनरल की मानद उपाधि से नवाजा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 23, 2024 06:41 am IST, Updated : Nov 23, 2024 06:45 am IST
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से काठमांडू से मिलते आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी। - India TV Hindi
Image Source : PTI नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से काठमांडू से मिलते आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी।

काठमांडू: भारत के थल सेना सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब नेपाल के भी जनरल बन गए हैं। चौंकिये मत, क्योंकि नेपाली सेना ने भारतीय थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को "जनरल का मानद उपाधि" नवाजा है। दरअसल जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन दिनों नेपाल के दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली से सिंह दरबार में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। नेपाल सेना के एक बयान के अनुसार जनरल द्विवेदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री मनवीर राय के साथ भी शिष्टाचार भेंट की।

नेपाल के प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार इस अवसर पर ओली ने नेपाल और भारत के बीच एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान करने की परंपरा जारी रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ओली ने दोनों देशों के बीच सहयोग एवं संबंधों को और अधिक विस्तारित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह नेपाल सेना के मानद जनरल बनकर गौरवान्वित और भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं तथा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

नेपाल के राष्ट्रपति ने जनरल की उपाधि से किया सम्मानित

 भारतीय सेना प्रमुख को बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल द्वारा राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में नेपाल सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जनरल द्विवेदी अपने नेपाली समकक्ष सिगडेल के निमंत्रण पर पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को नेपाल पहुंचे थे। बृहस्पतिवार को जनरल द्विवेदी ने अपने नेपाली समकक्ष जनरल अशोक कुमार सिगडेल से मुलाकात की और आपसी हितों से जुड़े मामलों पर चर्चा की। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement