Saturday, June 15, 2024
Advertisement

स्पेन, आयरलैंड और नार्वे ने दी फलस्तीन को मान्यता, भड़के इजराइल ने भी दी प्रतिक्रिया

नार्वे, आयरलैंड और स्‍पेन ने फलस्‍तीन को एक देश के रूप में मान्‍यता दी है। इजराइल लगातार फलस्‍तीन को देश की मान्‍यता देने का विरोध करता रहा है। यह इजराइल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: May 22, 2024 15:02 IST
Norwegian PM Jonas Gahr Stone and Foreign Minister Espen Barth Eide announcing the recognition of Pa- India TV Hindi
Image Source : NORWAY MFA (X) Norwegian PM Jonas Gahr Stone and Foreign Minister Espen Barth Eide announcing the recognition of Palestinian statehood

आयरलैंड, नॉर्वे और स्पेन की ओर से फलस्तीन को देश का दर्जा दिए जाने पर इजराइल भड़क गया है। इजराइल ने प्रतिक्रिया देते हुए आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है। आयरिश प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने बुधवार को कहा कि यह स्पेन और नॉर्वे के साथ समन्वित कदम है, "आयरलैंड और  फिलीस्तीन के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है।" उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य दो-राज्य समाधान के माध्यम से इजरायल-फलस्तीनी संघर्ष को हल करने में मदद करना है।

'...पश्चिम एशिया में नहीं आएगी शांति'

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गार स्तूर ने बुधवार को कहा कि उनका देश फलस्तीन को एक देश के तौर पर औपचारिक रूप से मान्यता दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मान्यता नहीं दी गई तो पश्चिम एशिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती।’’ 

यूरोपीय संघ के देशों ने दिए थे संकेत 

यूरोपीय संघ के कई देशों ने पिछले कुछ हफ्तों में संकेत दिए थे कि वो फलस्तीन को मान्यता देने की योजना बना रहे हैं, उनकी दलील है कि क्षेत्र में शांति के लिए द्वि-राष्ट्र समाधान आवश्यक है। नॉर्वे इजराइल और फलस्तीन के बीच द्वि-राष्ट्र समाधान का कट्टर समर्थक रहा है। वह यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है लेकिन इस मुद्दे पर उसका रुख भी यूरोपीय संघ के अन्य सदस्यों के समान है। उन्होंने कहा, ‘‘हमास और आतंकवादी समूहों ने आतंक फैलाया है जो द्वि-राष्ट्र समाधान और इजराइल सरकार के समर्थक नहीं हैं। 

स्पेन को दी गई चेतावनी 

इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा कि फलस्तीन को देश का दर्जा दिए जाने से गाजा में इजराइल के बंधकों को वापस देश में लाने के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। साथ ही 'हमास और ईरान के जिहादियों को पुरस्कृत करने' से संघर्ष विराम की संभावना कम हो जाएगी। काट्ज ने यह भी कहा कि स्पेन ने भी यही रुख अपनाया तो वहां से भी इजराइल के राजदूत को वापस बुला लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:

इजराइल के इस कदम से कम हुई बाइडेन प्रशासन की टेंशन, अमेरिकी अधिकारी ने खोले राज

टर्बुलेंस में फंसा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान, ऐसा लगा जैसे आसमान में आया 'भूकंप'...यात्रियों ने बताई खौफनाक आपबीती

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement