Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'हुआ है परमाणु ठिकानों पर हमला पर...', ईरान न्यूक्लियर एजेंसी ने कर दी पुष्टि; कही ये भी बात

'हुआ है परमाणु ठिकानों पर हमला पर...', ईरान न्यूक्लियर एजेंसी ने कर दी पुष्टि; कही ये भी बात

ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी बी-2 बॉम्बर ने हमला कर दिया है। जिसकी पुष्टि अब ईरान की न्यूक्लियर एजेंसी ने भी कर दी है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 22, 2025 9:44 IST, Updated : Jun 22, 2025 10:26 IST
iran
Image Source : AP ईरान में 20 जून 2025 को फोर्डो संवर्धन सुविधा में वाहनों को दिखाती मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तस्वीर

अमेरिका ने सुबह 04.30 बजे के करीब ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला बोल दिया है। इसके बाद अब ईरान की न्यूक्लियर एजेंसी ने इस हमले की पुष्टि की। ईरानी न्यूक्लियर एनर्जी ऑर्गनाइजेशन ने अमेरिका के हमले के बाद अपना बयान जारी किया और कहा कि फोर्दो, इस्फहान और नतांज की परमाणु ठिकानों पर हमला किया है लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि इससे (हमले से) उसका काम नहीं रोका जाएगा।

'नहीं रुकेगा काम'

बयान में एजेंसी ने कहा हम देश के नागरिकों को भरोसा दिलाते हैं कि अपने दुश्मनों की बुरी साजिशों के बावजूद, अपने हजारों क्रांतिकारी और मोटिवेटेड साइंटिस्ट की मदद से इस विकास को रुकने नहीं देंगे, जो न्यूक्लियर शहीदों के खून का परिणाम है।

सरकारी न्यूज एजेंसी ने स्वीकार की थी बात

इससे पहले ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने देश के फोर्डो परमाणु ठिकानों पर हमले की बात स्वीकार की थी। साथ ही हमलों में इस्फ़हान और नतांज़ परमाणु स्थल पर भी हमला होने की खबर दी थी IRNA ने सुरक्षा मामलों के प्रभारी व इस्फ़हान के डिप्टी गवर्नर अकबर सालेही के हवाले से कहा कि स्थलों के आसपास हमले हुए हैं। हालांकि इसे लेकर उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी थी।

ईरान के क़ोम प्रांत से एक बयान का हवाला देते हुए IRNA ने कहा कि कुछ घंटे पहले, जब क़ोम एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हुआ और शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों की पहचान की गई, तो फोर्डो परमाणु ठिकाने के एक हिस्से पर दुश्मनों ने हमला किया। हालांकि IRNA की रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

एक और न्यूज एजेंसी ने की थी पुष्टि

इधर ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम न्यूज एजेंसी ने क़ोम में एक प्रांतीय अधिकारी के हवाले से कहा कि हवाई रक्षा ने हाल ही में एक हमले में गोलीबारी की थी, जिसके बारे में माना जाता है कि यह फ़ोर्डो सुविधा के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन कोई अन्य जानकारी नहीं दी। बता दें कि तस्नीम न्यूज एजेंसी को ईरान के पैरामिलट्री रिवल्यूशनरी गार्ड के करीब माना जाता है। अर्ध-सरकारी फ़ार्स न्यूज एजेंसी ने भी एक अन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम ने इस्फ़हान के पास गोलीबारी की और धमाकों की आवाज़ सुनी गई। फ़ार्स ने भी क़ोम प्रांत के उसी अधिकारी के हवाले से कहा कि एयर डिफेंस ने फ़ोर्डो के आसपास गोलीबारी की।

(इनपुट- AP)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement