Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन द्वारा बनाया गया लड़ाकू विमान JF-17, जिसपर पाकिस्तान को है घमंड, क्या है उसकी औकात?

चीन द्वारा बनाया गया लड़ाकू विमान JF-17, जिसपर पाकिस्तान को है घमंड, क्या है उसकी औकात?

चीनी सेना में शामिल जेएफ 17 एक अग्रिम दर्जे का लड़ाकू विमान माना जाता है। इसी लड़ाकू विमान का इस्तेमाल पाकिस्तान भी करता है। लेकिन इस लड़ाकू विमान को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 07, 2025 11:02 IST, Updated : May 07, 2025 11:02 IST
Pakistan is proud of the JF17 fighter jet made by China What is its status
Image Source : WIKIPEDIA चीन द्वारा बनाया गया पाकिस्तान का लड़ाकू विमान JF-17

भारत की तीनों सेनाओं ने आज पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जान की खबर सामने आ रही है। ऐसे में पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान JF-17 थंडर को लेकर भी खूब चर्चा की जा रही है। भारतीय सेना द्वारा कुछ वक्त पहल प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि ये फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था और उसे मार गिराया गया है या नहीं। बता दें कि JF-17 चीन द्वारा निर्मित एक लड़ाकू जहाज है, जिसे लेकर चीन की सेना और चीन की सरकार दावा करती है कि यह जहाज बेहद उन्नत किस्म का है और चीनी वायुसेना में यह लड़ाकू विमान उच्चतम दर्जे का विमान माना जाता है।  

JF-17 की ताकत पर गुमान करता है चीन और पाकिस्तान

जेएएफ 17 को लेकर चीन और पाकिस्तान की सेना दावा करती है कि इस लड़ाकू विमान की ऑपरेशनल लागत बेहदम कम है और इसे पूरी तरह से चीन में ही विकसित किया गया है। कहने के लिए और दुनिया को दिखाने के लिए इस लड़ाकू विमान का प्रोडक्शन पाकिस्तान में किया जाता है। लेकिन वास्तविकता ये है कि इस लड़ाकू विमान के स्पेयर पार्ट्स तक को खरीदने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से चीन के ही ऊपर निर्भर है। जेएफ 17 विमान को लेकर कहा जाता है कि यह विमान मैक 1.6 की अधिकतम रफ्तार और लगभग 1200 किमाी परिचालन सीमा के दायरे में आता है। 

पाकिस्तान इसी जहाज के दम पर भरता है दंभ

अगर इस लड़ाकू विमान के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फाइटर जेट का वजन 6 हजार 586 किलोग्राम है और इसे 12,700 किलोग्राम के मैक्सिमम वजन के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है। सात हार्डप्वाइंट्स से लैस यह लड़ाकू विमान 3600 किलोग्राम तक अपने साथ हथियार ले जाने में सक्षम है, जिसमें बीवीआर मिसाइलें, सटीक निर्देशित युद्ध सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध पॉड्स और ड्रॉप टैंक शामिल है। बता दें कि पाकिस्तान के पास जेएफ 17 ब्लॉक 1 प्रकार के 70 फाइटर जेट्स हैं, वहीं ब्लॉक 2 प्रकार को 33 जेट्स मौजूद हैं। हालांकि पाकिस्तान की सेना में जेएफ 17 के 86 जेट्स ही सेवा में हैं। 

चीनी हथियारों को लेकर खड़े हुए सवाल

चीन की वायुसेना में जेएफ 17 को अग्रिम श्रेणी का लड़ाकू विमान बताया जाता है। वहीं पाकिस्तान भी इस लड़ाकू विमान को लेकर आज से पहले खूब दंभ भरता था, लेकिन आज पाकिस्तान ने जैसे ही जेएफ 17 को भारत की तरफ भेजा, वैसे ही भारतीय मिसाइलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेएफ 17 को मार गिराया। इसके अलावा पाकिस्तान के पास जो हथियार हैं, उनमें से ज्यादातर चीन द्वारा निर्मित हथियार हैं, चाहे वह लड़ाकू विमान हो या फिर रडार सिस्टम। ऐसे में चीन द्वारा बनाए जाने वाले हथियारों और पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चीनी हथियारों के लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement